Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki became the largest car exporting company in april-july fy 2025

देश के साथ विदेश में भी इस कंपनी की कार पर टूट रहे ग्राहक, हुंडई, होंडा फिर छूटे पीछे; एक्सपोर्ट में बनी नंबर-1

भारतीय कार मार्केट में बीते कुछ सालों से लगातार मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का दबदबा बरकरार है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ने एक्सपोर्ट के मामले में भी तहलका मचाकर रख दिया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 12:02 PM
share Share

भारतीय कार मार्केट में बीते कुछ सालों से लगातार मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का दबदबा बरकरार है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ने एक्सपोर्ट के मामले में भी तहलका मचाकर रख दिया है। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के अप्रैल-जुलाई महीने के दौरान मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा कार एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी बन गई। वहीं, इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान भारत से कार एक्सपोर्ट 14.48 पर्सेंट बढ़कर 2,42,412 यूनिट पहुंच गया। जबकि ठीक 1 साल पहले इसी दौरान भारत से कार एक्सपोर्ट कुल 2,11,750 यूनिट था। आइए जानते हैं इस दौरान 5 सबसे ज्यादा कार एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियां के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़े:खरीदनी है नई महिंद्रा थार राॅक्स, 5 पॉइंट में समझें इसकी खासियत

एक्सपोर्ट में भी टॉप पर ही मारुति सुजुकी

बता दें कि अप्रैल-जुलाई 2025 के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया ने कुल 93,858 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि एक्सपोर्ट के मामले में दूसरे नंबर पर हुंडई मोटर इंडिया रही। हुंडई मोटर इंडिया ने इस दौरान 58,150 यूनिट कारों का निर्यात किया। इसके अलावा, एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर फॉक्सवैगन इंडिया रही। फॉक्सवैगन इंडिया ने इस दौरान 26,553 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर होंडा कार इंडिया रही। होंडा कार इंडिया ने इस दौरान कुल 20,719 यूनिट कारों का निर्यात किया। जबकि एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर निसान मोटर इंडिया रही। निसान मोटर इंडिया ने इस दौरान कुल 17,182 यूनिट कारों का निर्यात किया।

ये भी पढ़े:अर्टिगा, स्कॉर्पियो और इनोवा भूल जाओगे! मार्केट में आ रहीं ये 3 सस्ती 7 सीटर कार

लगातार बढ़ रहा मारुति का कार निर्यात

बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2022 में कुल 2,35,670 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया था। जबकि कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में कुल 2,55,439 यूनिट कारों का निर्यात किया। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में कुल 2,80,712 यूनिट कारों का निर्यात किया। जिस तरह से फाइनेंशियल ईयर 2025 में मारुति सुजुकी ने रफ्तार पकड़ी है उसे देखकर लगता है कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं। मारुति सुजुकी 100 से ज्यादा देशों में अपने 15 मॉडल का निर्यात करती है। पहली बार मारुति सुजुकी ने सितंबर, 1987 में हंगरी को 500 कारों का निर्यात किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख