Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch only car to sell 1 Lakh units in last 6 months

6.13 लाख की SUV का कमाल... 6 महीने में 1 लाख घरों तक पहुंची, मुंह ताकती रह गईं वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो

  • इस साल के पिछले 6 महीने के दौरान टाटा पंच देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। फरवरी से जुलाई तक इस कार की 1,08,451 यूनिट बिक चुकी हैं। यानी इस हर महीने इसकी औसतन 18,075 यूनिट बिकी हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 11:08 AM
share Share

इस साल के पिछले 6 महीने के दौरान टाटा पंच देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। फरवरी से जुलाई तक इस कार की 1,08,451 यूनिट बिक चुकी हैं। यानी इस हर महीने इसकी औसतन 18,075 यूनिट बिकी हैं। इस लिस्ट में मारुति वैगनआर 98,103 यूनिट के साथ दूसरे और हुंडई क्रेटा 95,486 यूनिट के साथ तीसरे नंबर पर रही। बता दें पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है। पंच इस साल कई मौके पर देश की नंबर-1 कार भी बनकर सामने आई है। चलिए एक बार इसके सेल्स डेटा पर नजर डालते हैं।

टाटा पंच सेल्स फरवरी-जुलाई 2024
फरवरी18,438
मार्च17,547
अप्रैल19,158
मई18,949
जून18,238
जुलाई16,121
टोटल1,08,451
मंथ औसत18,075

टाटा पंच की पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें तो फरवरी 2024 में इसकी 18,438 यूनिट, मार्च 2024 में 17,547 यूनिट, अप्रैल 2024 में 19,158 यूनिट, मई 2024 में 18,949 यूनिट, जून 2024 में 18,238 यूनिट और जुलाई 2024 में 16,121 यूनिट बिकीं। यानी इन 6 महीने के दौरान इसकी कुल 1,08,451 यूनिट बिकी। पिछले 6 महीने के दौरान अप्रैल में इसकी सबसे ज्यादा यूनिट 19,158 यूनिट बिकीं। वहीं, इन 6 महीने के दौरान इसकी मंथली औसत सेल्स 18,075 यूनिट की रही।

ये भी पढ़ें:13 लाख वाले सेगमेंट में नंबर-1 बनेगी थार रॉक्स! 3 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।

टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। टाटा पंच लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।

ये भी पढ़ें:टाटा का इस सेगमेंट में दबदबा... अकेले ही महिंद्रा, मारुति समेत सभी पर पड़ी भारी

सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें