Hindi Newsऑटो न्यूज़CV Retail Sales July 2024 Tata, Mahindra, Ashok Leyland, Maruti Suzuki

टाटा मोटर्स का इस सेगमेंट में एकतरफा दबदबा... अकेले ही मारुति और महिंद्रा समेत सभी कंपनियों पर पड़ी भारी

  • जुलाई 2024 की कमर्शियल व्हीकल सेल्स का डेटा रिलीज हो गया है। इस सेगमेंट की रिटेल सेल्स को साल-दर-साल के आधार पर 5.93% और महीने-दर-महीने के आधार पर 10.05% की ग्रोथ मिली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 08:57 AM
share Share
Follow Us on

जुलाई 2024 की कमर्शियल व्हीकल सेल्स का डेटा रिलीज हो गया है। इस सेगमेंट की रिटेल सेल्स को साल-दर-साल के आधार पर 5.93% और महीने-दर-महीने के आधार पर 10.05% की ग्रोथ मिली। इस सेगमेंट में आने वाले दिनों में तेजी से ग्रोथ देखने को मिल सकती है। दरअसल, सितंबर से फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में कमर्शियल व्हीकल की डिमांड में इजाफा हो सकता है। पिछले महीने इस सेगमेंट में कुल 80,057 यूनिट बिकीं। जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 75,573 यूनिट का था। चलिए एक बार इनकी सेल्स पर नजर डालते हैं।

कमर्शियल व्हीकल सेल्स जुलाई 2024
कंपनीजुलाई 2024मार्केट शेयरजुलाई 2023मार्केट शेयर
टाटा मोटर्स लिमिटेड27,49234.34%27,37936.23%
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड19,02323.76%17,63723.34%
अशोक लेलैंड लिमिटेड13,91417.38%12,38016.38%
VE कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड6,6078.25%5,5157.30%
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड3,5194.40%3,3624.45%
फोर्स मोटर इंडिया लिमिटेड1,8662.33%1,7112.26%
डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड1,5761.97%1,5021.99%
SML ISUZU लिमिटेड1,2521.56%1,1361.50%
अन्य4,8086.01%4,9516.55%
टोटल80,057100.00%75,573100.00%
सोर्स: FADA रिसर्च

टाटा मोटर्स लिमिटेड ने जुलाई 2024 में 27,492 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 34.34% रहा। वहीं, जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 27,379 यूनिट का था और मार्केट शेयर 36.23% रहा था। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने जुलाई 2024 में 19,023 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 23.76% रहा। वहीं, जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 17,637 यूनिट का था और मार्केट शेयर 23.34% रहा था। अशोक लेलैंड लिमिटेड ने जुलाई 2024 में 13,914 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 17.38% रहा। वहीं, जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 12,380 यूनिट का था और मार्केट शेयर 16.38% रहा था।

ये भी पढ़ें:डेली के काम इन Electric Cycle से झटपट निपट जाएंगे, 1KM का खर्च महज 50 पैसे

VE कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड ने जुलाई 2024 में 6,607 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 8.25% रहा। वहीं, जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 5,515 यूनिट का था और मार्केट शेयर 7.30% रहा था। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जुलाई 2024 में 3,519 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 4.40% रहा। वहीं, जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 3,362 यूनिट का था और मार्केट शेयर 4.45% रहा था। फोर्स मोटर इंडिया लिमिटेड ने जुलाई 2024 में 1,866 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 2.33% रहा। वहीं, जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 1,711 यूनिट का था और मार्केट शेयर 2.26% रहा था।

ये भी पढ़ें:Exclusive: देश के इन 88 शहरों में मिलना शुरू हो गई फ्रीडम 125, यहां देखें लिस्ट

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने जुलाई 2024 में 1,576 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 1.97% रहा। वहीं, जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 1,502 यूनिट का था और मार्केट शेयर 1.99% रहा था। SML ISUZU लिमिटेड ने जुलाई 2024 में 1,252 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 1.56% रहा। वहीं, जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 1,136 यूनिट का था और मार्केट शेयर 1.50% रहा था। अन्य कंपनियों ने जुलाई 2024 में 4,808 गाड़ियां बेचीं और उसका मार्केट शेयर 6.01% रहा। वहीं, जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 4,951 यूनिट का था और मार्केट शेयर 6.55% रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें