₹21,000 में फटाफट बुक करें टाटा की कर्व ईवी, डीलरशिप पर शुरू हो गई बुकिंग; अभी बुक किया तो पहले मिलेगी डिलीवरी
टाटा कर्व ईवी को 7 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है, जिसमें 55-56kWh बैटरी पैक होगा। इसकी लॉन्चिंग के बाद ICE कर्व को लॉन्च किया जाएगा।
टाटा मोटर्स 7 अगस्त 2024 को भारत में कर्व कूप एसयूवी लॉन्च करेगी। लेकिन, कंपनी इसके ईवी मॉडल को पहले ही लॉन्च कर सकती है। इसके बाद अगले कुछ महीनों में ICE मॉडल लॉन्च किया जाएगा। वर्तमान में ग्राहक 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट का भुगतान करके अनौपचारिक रूप से कर्व ईवी की बुकिंग कर सकते हैं। पूरे भारत में चुनिंदा टाटा-ऑफिशियल डीलरशिप पर कर्व ईवी की बुकिंग शुरू हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कर्व ईवी की रेंज 550 किमी.
जानकारी के अनुसार, टाटा कर्व ईवी में संभवतः 55-56kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जिसे एक बार चार्ज करने पर यह ईवी 550 किमी. तक की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। रियल वर्ल्ड रेंज की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर ये ईवी 430-450 किमी. की रियल वर्ल्ड रेंज ऑफर कर सकती है। इन आंकड़ों के साथ कर्व ईवी ब्रांड के पोर्टफोलियो में सबसे बड़े बैटरी पैक और सबसे ज्यादा रेंज वाली मेन ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी बन जाएगी।
जल्द ही डीलरशिप पर पहुंचेगी कर्व ईवी
कर्व ईवी अगस्त के पहले सप्ताह में अपने लॉन्च से पहले इस महीने के अंत तक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो जाएगी। इसके कुछ दिन बाद कर्व ईवी भारतीय सड़कों पर रफ्तार भरने लगेगी।
कर्व ईवी के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो कर्व ईवी वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, प्रीमियम साउंड सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, नए ट्विन के साथ फ्री-स्टैंडिंग 12.5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन से लैस होगा। इसके अलावा स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रीजन मोड के लिए पैडल शिफ्टर्स और लेवल 2 ADAS सुइट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।