Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch Facelift Spied Testing For The First Time In India

टाटा पंच का फेसलिफ्ट मॉडल पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखा, फेस्टिव सीजन में होगा लॉन्च; जानिए फीचर्स की डिटेल

  • टाटा पंच देखते ही देखते देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन चुकी है। इसने अपनी ही कंपनी की टाटा नेक्सन के साथ दूसरी सभी कंपनियों की SUVs को सेल्स में पीछे छोड़ दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 March 2024 11:21 AM
share Share

टाटा पंच देखते ही देखते देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन चुकी है। इसने अपनी ही कंपनी की टाटा नेक्सन के साथ दूसरी सभी कंपनियों की SUVs को सेल्स में पीछे छोड़ दिया है। पंच की सेल्स को इलेक्ट्रिक मॉडल आने से भी बूस्ट मिली है। ऐसे में अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, इस पंच फेसलिफ्ट मॉडल को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। उम्मीद है कि इसे इसी साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि फरवरी में इसकी 18 हजार से ज्यादा यूनिट बिकी थीं।

पंच फेसलिफ्ट की टेस्टिंग के दौरान के फोटोज में इसके प्रोटोटाइप को पूरी तरह से छिपाकर रखा गया था। इसके बाद भी डिजाइन से जुड़ी कुछ डिटेल सामने आ गई। इसके फ्रंट प्रोफाइल में कंपनी के लेटेस्ट डिजाइन के साथ कई चेंजेस किए हैं। जिसमें कनेक्टेड LED DRLs, वर्टिकल स्टैक्ड हेडलैंप और अपडेटेड बम्पर शामिल हैं। एलॉय व्हील के नए सेट के साथ साइड प्रोफाइल को चेज नहीं किया गया है। पीछे की तरफ टेल सेक्शन में नए बंपर के साथ डिजाइन में कुछ मामूली चेंजेस हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ग्लॉस्टर, मेरिडियन, टाइगुन और कुशाक जैसी लग्जरी कार इस SUV के सामने फेल!

इसके इंटीरियर की बात करें तो पंच फेसलिफ्ट के केबिन के अंदर एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग जैसे अपडेटेड फीचर सेट के साथ डैशबोर्ड लेआउट में हल्के चेंजेस होने की उम्मीद है। पंच फेसलिफ्ट में सेफ्टी के लिए सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक, ESP के साथ स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:22000 लोगों ने खरीद डाली ये लग्जरी कारें, कंपनी की हुई बल्ले-बल्ले

पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलने की उम्मीद है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। ये इंजन 85 बीएचपी का पावर आउटपुट और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसकी कीमत नॉर्मल मॉडल की तुलना में लगभग 70 हजार रुपए तक ज्यादा हो सकती है। पंच अभी अपने सेगमेंट में नंबर पर कार है। उम्मीद है इस फेसलिफ्ट मॉडल आने से इसकी सेल्स में तगड़ा बूस्ट देखने को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें