Hindi Newsऑटो न्यूज़tata punch facelift launched at rs 6-12 lakh know the details

नए अवतार में हुई टाटा पंच की एंट्री, इसमें पहली बार मिलेगा 10.25-इंच का स्क्रीन और बहुत कुछ; जानिए कीमत

टाटा पंच फेसलिफ्ट में इस सेगमेंट का पहला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर,और टाइप-C यूएसबी फास्ट चार्जर दिया गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 03:54 PM
share Share

दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज यानी 17, सितंबर को भारतीय मार्केट में अपनी टॉप-सेलिंग कार पंच के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। उम्मीद के मुताबिक अपडेटेड टाटा पंच (Tata Punch) में कंपनी ने ढेर सारे प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े हैं। नए फीचर्स के तौर पर टाटा पंच फेसलिफ्ट में इस सेगमेंट का पहला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, ग्रैंड कंसोल, रियर एसी वेंट्स और टाइप-C यूएसबी फास्ट चार्जर दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने अपडेटेड टाटा पंच को भारतीय मार्केट में 6.12 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं अपडेटेड टाटा पंच के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:मारुति ने जिम्नी को किया GST फ्री! खरीदने पर टैक्स के 2 लाख से ज्यादा बचेंगे

5-स्टार सेफ्टी से लैस है अपडेटेड पंच

दूसरी ओर कंपनी ने टाटा पंच के एडवेंचर पर्सोना ग्रेड में अधिक किफायती सनरूफ देने का भी ऐलान किया है। वहीं, अपडेटेड पंच में दूसरे कई फीचर्स प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से लिए गए हैं। इनमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-फोल्डिंग विंग मिरर, पडल लैंप, रियर-सीट सेंटर आर्मरेस्ट के साथ ऑटोमैटिक हेडलैंप और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स मौजूद है। अगर सेफ्टी की बात करें तो टाटा पंच फेसलिफ्ट को ग्लोबल NCAP से फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसके अलावा, कार में स्टैंडर्ड डुअल-एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग और ABS टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 5 नई कॉम्पैक्ट SUV, जानिए डिटेल्स

पावरट्रेन में नहीं हुआ है कोई बदलाव

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि अपडेटेड टाटा पंच में मौजूदा 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का यूज किया गया है जो 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि टाटा पंच FY2025 की टॉप-सेलिंग कार रहने के अलावा डॉमेस्टिक मार्केट में सबसे तेजी से 4 लाख यूनिट एसयूवी की बिक्री करने वाले पहला मॉडल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें