Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch EV Gets Discounts Up To Rs 30000 July 2024

देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार पर मिल रहा हजारों का डिस्काउंट, शोरूम जाकर फटाफट खरीद लो; बस इतने में मिल जाएगी

  • टाटा मोटर्स इस महीने अपनी लगभग सभी इलेक्ट्रिक कारों पर डिस्काउंट दे रही है। इसमें उसकी न्यू लॉन्च टाटा पंच EV भी शामिल है। पंच EV का ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स इस महीने अपनी लगभग सभी इलेक्ट्रिक कारों पर डिस्काउंट दे रही है। इसमें उसकी न्यू लॉन्च टाटा पंच EV भी शामिल है। पंच EV का ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पंच पिछले महीने यानी जून में देश की नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। इसने मारुति स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया। कंपनी इस महीने पंच के इलेक्ट्रिक मॉडल पर 30,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। पंच EV के कुल 20 वैरिएंट आते हैं। इसके किसी भी वैरिएंट पर मिनिमम 10,000 रुपए का डिस्काउंट तो जरूर मिलेगा। ऐसे में आप इस इलेक्ट्रिक SUV को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इसकी डिस्काउंट वाली कीमतें भी देख लीजिए।

टाटा पंच EV डिस्काउंट जुलाई 2023
वैरिएंटकीमतडिस्काउंट प्राइसबेनिफिट्स
स्मार्ट10.9910.8910000
स्मार्ट +11.4911.3910000
एडवेंचर11.9911.8910000
एडवेंचर S12.4912.3910000
एडवेंचर LR12.9912.6930000
एडवेंचर S LR13.4913.1930000
एडवेंचर LR ACFC13.4913.3910000
एडवेंचर S LR ACFC13.9913.8910000
एम्पावर्ड12.7912.6910000
एम्पावर्ड S13.2913.1910000
एम्पावर्ड +13.2913.1910000
एम्पावर्ड +S13.7913.6910000
एम्पावर्ड LR13.9913.6930000
एम्पावर्ड S LR14.4914.1930000
एम्पावर्ड + LR14.4914.1930000
एम्पावर्ड +S LR14.9914.6930000
एम्पावर्ड LR ACFC14.4914.3910000
एम्पावर्ड S LR ACFC14.9914.8910000
एम्पावर्ड + LR ACFC14.9914.6930000
एम्पावर्ड +S LR ACFC15.4915.1930000
सभी एक्स-शोरूम कीमतें लाख रुपए में हैं।

टाटा पंच EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच EV के डिजाइन में कई एलिमेंट को नेक्सन EV से लिया गया है। जैसे इसमें नेक्सन फेसिलिफ्ट की तरह LED लाइट बार मिलता है, जो एक समान बंपर और ग्रिल डिजाइन से प्रेरित है। इसके फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड स्प्लिट LED हेडलाइट्स, वर्टिकल स्ट्रेक्स के साथ एक री-डिजाइन किया गया लोअर बंपर और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट शामिल हैं। पीछे की तरफ पंच EV में अपनी ICE मॉडल की तरह टेललाइट का डिजाइन देखने को मिलता है। जिसमें वाई-आकार की ब्रेक लाइट, रूफ पर लगे स्पॉइलर और एक बम्पर डिजाइन शामिल है। साइड प्रोफाइल में अब 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील और सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा नेक्सन EV खरीदने का सबसे बढ़िया मौका, कंपनी दे रही 1.30 लाख रुपए की छूट

पंच EV को कंपनी ने अपने न्यू डेडिकेटेट acti.ev प्योर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। टाटा पंच EV को दो बैटरी पैक ऑप्श में खरीद पाएंगे। इसमें 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7.2 किलोवाट फास्ट होम चार्जर (LR वैरिएंट के लिए) और 3.3 किलोवाट वॉलबॉक्स चार्जर शामिल है। 25 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 421Km है। जबकि 35 kWh बैटरी पैक की सर्टिफाइट रेंज 315Km है। बोनट के नीचे इसमें 14-लीटर फ्रंक (फ्रंट ट्रंक) भी शामिल है। पंच EV में डुअल-टोन इंटीरियर थीम, प्रीमियम फिनिश के साथ फ्रेश सीट अपहोल्स्ट्री, टाटा लोगो वाला दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है।

इस इलेक्ट्रिक कार में 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। इसमें10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बड़े दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है। ये EV 10 से 80% तक 56 मिनट में किसी भी 50Kw के DC फास्ट चार्जर से चार्ज हो सकती है। इसमें वाटर प्रूफ बैटरी दी गई जिसपर 8 साल या 1,60,000 Km की वारंटी है। इसे 5 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। वहीं लॉन्ग रेंज में तीन ट्रिम मिलते हैं - एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+। इसमें 4 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। सेफ्टी के लिहाज से पंच EV में 6 एयरबैग, ABS, ESC, ESP, क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसी स्टैंडर्ड फीचर्स को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:शोरूम जाकर तुरंत खरीद लो ये SUV, इस महीने मिल रहा ₹85000 का डिस्काउंट

टाटा पंच EV को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
BNCAP के टेस्ट में पंच EV ने एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (AOP) के लिए 32 में से 31.46 पॉइंट हासिल किए। इसे फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.26 पॉइंट और साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 15.6 पॉइंट मिले। दूसरी तरफ, चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन (COP) के लिए इसे 49 में से 45 पॉइंट मिले। डायनेमिक टेस्टिंग में इसे 24 में से 23.95 पॉइंट, CRS (चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट) सेगमेंट में 12 में से 12 पॉइंट और व्हीकल असिसमेंट में 13 में से 9 पॉइंट मिले। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS और ESC , सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX माउंट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें