Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan Magnite Rs 85000 Benefits In June 2024

शोरूम जाकर तुरंत खरीद लो ये SUV, इस महीने मिल रहा पूरे ₹85000 का डिस्काउंट; कीमत सिर्फ 5.99 लाख रुपए

  • निसान इंडिया अपनी एकमात्र मैग्नाइट SUV पर इस महीने भी तगड़ा डिस्काउंट लेकर आई है। सब-4 मीटर सेगमेंट में मैग्नाइट देश की सबसे सस्ती SUV भी है। आप इस महीने (जुलाई 2024) इस गाड़ी को खरीदते हैं तो आपको 85,000 रुपए तक फायदा मिलेगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 01:08 PM
share Share
Follow Us on

निसान इंडिया अपनी एकमात्र मैग्नाइट SUV पर इस महीने भी तगड़ा डिस्काउंट लेकर आई है। सब-4 मीटर सेगमेंट में मैग्नाइट देश की सबसे सस्ती SUV भी है। आप इस महीने (जुलाई 2024) इस गाड़ी को खरीदते हैं तो आपको 85,000 रुपए तक फायदा मिलेगा। इस गाड़ी पर एक्सचेंज ऑफर, एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस का अलग-अलग डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी इसकी ऑनलाइन बुकिंग पर एडिशनल डिस्काउंट के साथ बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर कार लोन पर भी दे रही है। निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 599,990 रुपए है।

11 लाख यूनिट कर चुकी एक्सपोर्ट
निसान ने नया माइलस्टोन सेट कर दिया है। कंपनी का एक्सपोर्ट 1.1 मिलियन यानी 11 लाख यूनिट के पार पहुंच गया है। इससे ये पता चलता है कि निसान की कारों की देश के बाहर जबरदस्त डिमांड है। कंपनी ने 29 जून, 2024 को तमिलनाडु के एन्नोर कामराजर पोर्ट से 1.1 मिलियनवीं यूनिट एक्सपोर्ट की थी। कंपनी भारत से 15 देशों में कार को एक्सपोर्ट करता है। कंपनी अपने कई मॉडल की टेस्टिंग कर ही है। उम्मीद है कि जल्द इन्हें लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:भारत में लॉन्च होगी हुंडई के ये छोटी इलेक्ट्रिक कार, पंच EV के लिए बनेगी टेंशन!

जून में 10,284 यूनिट की सेल्स
जून 2024 में कंपनी ने होलसेल 10,284 यूनिट तक पहुंच गई। जून 2024 के मासिक आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी का एक्सपोर्ट होलसेस 8,177 यूनिट और डोमेस्टिक होलसेल 2,107 यूनिट की है। इस तरह कंपनी को साल-दर-साल घरेलू बिक्री में 17.44% की गिरावट का सामना करना पड़ा। निसान को देश के अंदर मंथली बेसिस पर भी गिरावट का सामना करना पड़ा। मई में कंपनी ने 2,211 यूनिट बेची थीं।

ये भी पढ़ें:फिलिंग, माइलेज से सेफ्टी तक... 5 सवाल-जवाब में CNG मोटरसाइकिल के बारे में समझें

निसान मैग्नाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें