छोटा पैकेट, बड़ा धमाका: फैमिली के लिए सबसे सुरक्षित है टाटा की ये SUV; हैरियर, सफारी, नेक्सन भी छूटे पीछे
टाटा पंच EV में फीचर्स के तौर पर एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाली 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, 6-एयरबैग और सनरूफ भी दिया गया है।
भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा मोटर्स की कारें अपनी सेफ्टी के लिए जानी जाती हैं। बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी के पास सबसे ज्यादा 5-स्टार सेफ्टी से लैस कार मौजूद है। हाल में ही फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में कंपनी की टाटा हैरियर, टाटा सफारी, टाटा नेक्सन, टाटा नेक्सन EV, टाटा कर्व, टाटा कर्व EV और पंच EV को भारत NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है। लेकिन कंपनी की सभी 5-स्टार सेफ्टी से लैस कारों में टाटा पंच EV ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल किए हैं। बता दें कि टाटा पांच EV को एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 31.46 पॉइंट जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 45 पॉइंट मिले हैं।
इन कारों को भी मिली है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
दूसरी ओर टाटा हैरियर को चाइल्ड सेफ्टी के लिए 32 में से 30.08 पॉइंट जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 44.54 प्वाइंट मिले हैं। वहीं, टाटा सफारी को एडल्ट सेफ्टी के लिए 30.08 प्वॉइंट जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 44.54 प्वाइंट मिले हैं। इसके अलावा, टाटा नेक्सन को एडल्ट सेफ्टी के लिए 29.41 जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 43.8 3 पॉइंट मिले हैं। वहीं, नेक्सन EV को एडल्ट सेफ्टी के लिए 29.86 जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 44.95 पॉइंट हासिल हुए। दूसरी ओर टाटा कर्व को एडल्ट सेफ्टी के लिए 29.50 जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 43.66 प्वाइंट मिले हैं। वहीं, टाटा कर्व EV को एडल्ट सेफ्टी के लिए 30.81 पॉइंट जबकि चाइल्ड सेफ्टी के लिए 44.83 प्वाइंट मिले हैं।
कुछ ऐसा है टाटा पंच EV का पावरट्रेन
अगर टाटा पंच EV के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2 बैट्री पैक दिया गया है। पहला 25 kWh की बैटरी से लैस है जो 82bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 35 kWh की बैटरी से लैस है जो 122bhp की अधिकतम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। बता दें कि छोटी बैटरी से लैस मॉडल सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। वहीं, बड़े बैट्री पैक वाला मॉडल फुल चार्ज पर 421 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।
इतनी है इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत
दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो टाटा पंच EV में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाली 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर और सनरूफ भी दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। बता दें कि टाटा पंच EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.29 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।