Hindi Newsऑटो न्यूज़tata punch becomes the best selling suv of the h1 2024 beating creta brezza nexon fronx

₹6.13 लाख वाली इस SUV ने क्रेटा, ब्रेजा, नेक्सन, फ्रोंक्स जैसे बड़े धुरंधरों को चटाया धूल, बिक्री में बन गई नंबर-1

टाटा पंच ने इस दौरान 64.35 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,10,308 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी टाइम पीरियड के दौरान टाटा पंच ने कुल 67,117 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 11:03 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों में एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। बता दें कि इस दौरान एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में टाटा पंच ने टॉप पोजीशन हासिल किया। टाटा पंच (Tata Punch) ने इस दौरान 64.35 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,10,308 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी टाइम पीरियड के दौरान टाटा पंच ने कुल 67,117 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.20 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान 10.64 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 91,348 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले इसी दौरान हुंडई क्रेटा ने 82,566 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। आइए जानते हैं साल 2024 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:GST फ्री हुई डिजायर को टक्कर देने वाली ये कार, अभी सिर्फ ₹5.66 लाख में मिल रही

करीब 200 पर्सेंट बढ़ गई फ्रोंक्स की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही। मारुति ब्रेजा ने इस दौरान 9.68 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 90,135 यूनिट कार एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान 63.97 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 85,326 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा नेक्सन रही। टाटा नेक्सन ने इस दौरान 8.20 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 80,326 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने इस दौरान 189.05 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 76,997 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:9-एयरबैग वाली इस कार से बुरी तरह रूठे ग्राहक; बीते महीने मिले सिर्फ 126 खरीददार

दसवें नंबर पर रही किया सोनेट

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने इस दौरान 14.08 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 62,738 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हुंडई वेन्यू रही। हुंडई वेन्यू ने इस दौरान 6.68 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 58,715 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर महिंद्रा बोलेरो रही। महिंद्रा बोलेरो ने इस दौरान 2.86 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 55,352 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में दसवें नंबर पर किया सोनेट रही। किया सोनेट ने इस दौरान 0.35 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 54,322 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें