Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Nexon with panoramic sunroof priced from Rs 13.60 lakh

टाटा ने नेक्सन में गुपचुप जोड़े पैनोरमिक सनरूफ वाले कई वैरिएंट! कीमत 13.60 लाख से शुरू

  • टाटा मोटर्स के लिए कभी नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV थी। इतना ही नहीं, ये देश की भी नंबर-1 कॉम्पैट SUV रही है। हालांकि, अब इसकी जगह टाटा पंच ने ले ली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 08:27 AM
share Share

टाटा मोटर्स के लिए कभी नेक्सन सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV थी। इतना ही नहीं, ये देश की भी नंबर-1 कॉम्पैट SUV रही है। हालांकि, अब इसकी जगह टाटा पंच ने ले ली है। ऐसे में कंपनी नेक्सन की सेल्स बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। दरअसल, कंपनी ने गुपचुप तरीके से नेक्सन के कई ट्रिम्स में पैनोरमिक सनरूफ फीचर पेश कर दिया है। इससे पहले CNG मॉडल में यह फीचर दिया जा चुका है। पेट्रोल और डीजल से चलने वाली टाटा नेक्सन में अब टॉप-स्पेक फियरलेस + PS ट्रिम में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है, जबकि नेक्सन CNG में अब हायर-स्पेक क्रिएटिव + PS ट्रिम में यह फीचर मिलेगा।

टाटा नेक्सन पैनोरमिक सनरूफ ट्रिम कीमतें
वैरिएंटपावरट्रेनकीमत
फियरलेस+ PSपेट्रोल-MT13.60 लाख
फियरलेस+ PSपेट्रोल-DCT14.80 लाख
फियरलेस+ PSडीजल-MT15.00 लाख
फियरलेस+ PSडीजल-AMT15.60 लाख

टाटा मोटर्स टॉप-स्पेक फियरलेस+ PS ट्रिम में यह फीचर देती है, जो पेट्रोल-MT, पेट्रोल-DCT, डीजल-MT और डीजल-AMT पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। फुल-साइज सनरूफ से लैस वैरिएंट में 8-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम भी मिलता है। इसकी कीमत नेक्सन रेंज के अगले ट्रिम, फियरलेस DT से लगभग 1.3 लाख रुपए ज्यादा है। जिसमें ये दोनों ही इक्युपमेंट नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की पहली ई-कार eVX से 4 नवंबर को हटेगा पर्दा, भारत में सबसे पहले लॉन्च!

पैनोरमिक सनरूफ के साथ उपलब्ध एकमात्र अन्य कॉम्पैक्ट SUV, महिंद्रा XUV 3XO है, जिसमें यह फीचर टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L ट्रिम में मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.49 लाख से 15.49 लाख रुपए तक है। इसकी तुलना में नेक्सन की कीमत वैरिएंट के आधार पर लगभग 11,000 से 1.11 लाख रुपए ज्यादा हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि नेक्सन प्योर एस ट्रिम के साथ एक स्टैंडर्ड सनरूफ ऑफर किया जाता है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होती है।

टाटा नेक्सन CNG पैनोरमिक सनरूफ ट्रिम कीमतें
वैरिएंटकीमत
क्रिएटिव+ PS12.80 लाख
क्रिएटिव+ PS DT13.00 लाख
फियरलेस+ PS DT14.60 लाख

नेक्सन CNG को एक महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, यह केवल टॉप-स्पेक फियरलेस+ एस ट्रिम में पैनोरमिक सनरूफ के साथ आई थी। अब यह फीचर 1.8 लाख रुपए कम कीमत के साथ मिल रहा है, क्योंकि यह क्रिएटिव+ PS और क्रिएटिव+ PS DT ट्रिम में उपलब्ध है। टाटा की कॉम्पैक्ट SUV अभी एकमात्र मॉडल है जो पैनोरमिक सनरूफ के साथ CNG पावर देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें