Hindi Newsऑटो न्यूज़tata nexon including these 5 models are great options of high ground clearance suv

खरीदनी है हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली SUV तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन, सबकी कीमत ₹10 लाख से कम

भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा नेक्सन (Tata Nexon) सबसे ज्यादा पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। कंपनी टाटा नेक्सन में 208 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कार गड्ढे वाले रोड, शहरों में हुई वॉटर लॉगिंग और पहाड़ी एरिया में भी कंफर्टेबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। बता दें कि है ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में एसयूवी सेगमेंट सबसे ज्यादा पॉपुलर है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बजट फ्रेंडली एसयूवी के बारे में जो 10 लाख रुपये से कम कीमत में सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है।

Tata Nexon

भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा नेक्सन सबसे ज्यादा पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय मार्केट में 8 लाख रुपये है। बता दें कि कंपनी टाटा नेक्सन में 208 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर टाटा नेक्सन में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन मिलता है।

Nissan Magnite

अगर हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए निसान मैग्नाइट एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। निसान मैग्नाइट में 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। बता दें कि भारतीय मार्केट में निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:टाटा की इस छोटी SUV पर आया बंपर छूट, अभी खरीदने पर होगी ₹40000 तक की बचत

Renault Kiger

रेनॉल्ट किगर भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से पॉपुलर रही है। बता दें कि कंपनी रेनॉल्ट किगर में भी 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है। भारतीय मार्केट में रेनॉल्ट किगर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Kia Sonet

हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो किआ सोनेट एक शानदार ऑप्शन है। किआ सोनेट में भी कंपनी 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में किआ सोनेट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।

Mahindra XUV 3XO

लॉन्च होने के बाद से महिंद्रा XUV 3X0 भारतीय ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर हो रही है। भारतीय मार्केट में महिंद्रा XUV 3X0 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है। बता दें कि कंपनी महिंद्रा XUV 3X0 में 201 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें