टाटा की इस छोटी SUV पर आया बंपर छूट, अभी खरीदने पर होगी ₹40000 तक की बचत; कीमत ₹6.13 लाख
टाटा पंच (Tata Punch) के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटोमेटिक हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच लॉन्च होने के बाद से ही टाटा पंच (Tata Punch) जबरदस्त पॉपुलर रही है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई टाटा पंच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी पंच पर नवंबर, 2024 के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, मॉडल ईयर 2023 टाटा पंच पर इस दौरान ग्राहकों को अधिकतम 40,000 रुपये जबकि MY 2024 मॉडल पर 15,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं टाटा पंच के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Rolls-Royce Wraith
₹ 5 Cr Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
सीएनजी पावरट्रेन से लैस है एसयूवी
अगर एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा, ग्राहकों को कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है जो 73bhp की अधिकतम पावर और 103Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि सीएनजी वेरिएंट में सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
इतनी है टाटा पंच की कीमत
दूसरी ओर टाटा पंच के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटोमेटिक हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रिवर्स कैमरा भी दिया गया है। बता दें कि ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में टाटा पंच को 5-स्टार रेटिंग दी है। भारतीय मार्केट में टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.15 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।