Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Nexon Creative plus S iCNG Gets Panoramic Sunroof Price start from Rs 12.8 Lakh

5-स्टार सेफ्टी, CNG वाला माइलेज, अब पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा; कीमत बस इतनी

टाटा नेक्सन के क्रिएटिव+ S iCNG वैरिएंट में अब पैनोरमिक सनरूफ जैसा गजब फीचर भी मिलेगा। इस वैरिएंट की कीमत 12.8 लाख रुपये है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 01:14 PM
share Share

टाटा मोटर्स ने नेक्सन के क्रिएटिव+ S iCNG वैरिएंट में अब पैनोरमिक सनरूफ जैसा फीचर भी जोड़ दिया है। इससे पहले पैनोरमिक सनरूफ फीचर केवल टॉप-स्पेक फियरलेस ट्रिम के साथ उपलब्ध था। इस नए फीचर के साथ टाटा नेक्सन क्रिएटिव+ S iCNG वैरिएंट की कीमत 12.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:सुपरहिट हो चुकी इस SUV का आ रहा इलेक्ट्रिक मॉडल, पहली बार कैमरे में कैद!

नेक्सन वैरिएंट्स विद पैनोरमिक सनरूफ (पीएस) - प्राइसिंग

अब कुल मिलाकर नेक्सन के 17 वैरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प मिलता है। क्रिएटिव+ iCNG PS के साथ सिंगल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में क्रिएटिव ओशन, फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे और कैलगरी व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं। ग्राहक चार डुअल-टोन ऑप्शंस में से भी इसे चुन सकते हैं। फियरलेस+ वैरिएंट्स के साथ सभी पैनोरमिक सनरूफ वाले डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में आते हैं।

नेक्सन क्रिएटिव+ PS CNG सिंगल टोन वैरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत 12.79 लाख रुपये से शुरू होती है। मुंबई में इसकी ऑन-रोड कीमत 14,46,732 रुपये है। क्रिएटिव+ PS CNG डुअल-टोन वैरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 14,69,030 रुपये है। नेक्सन फियरलेस+ PS DT CNG वैरिएंट्स की शुरुआती कीमत 14.59 लाख रुपये है, जिसकी ऑन-रोड कीमत 16,47,408 रुपये है।

नेक्सन CNG एक्सेसरीज किट

एक्सटेंडेड वारंटी ऑप्शन या AMC चुनने वाले ग्राहकों के लिए इसकी कीमतें अधिक होंगी। ग्राहकों को नेक्सन CNG एक्सेसरीज किट के रूप में बेचे जाने वाले वाइड रेंज के ऑफिशियल एक्सेसरीज में से चुनने का भी विकल्प मिलता है। सीएनजी एक्सेसरीज किट की टोटल प्राइस 40,250 रुपये है।

नेक्सन क्रिएटिव ट्रिम के प्रमुख फीचर्स

टाटा नेक्सन क्रिएटिव ट्रिम के साथ प्रीमियम फीचर्स की वाइड रेंज उपलब्ध है। एक्सटीरियर हाइलाइट्स में सिक्वेंशियल एलईडी डीआरएल और टेल लैंप्स, R16 अलॉय व्हील्स विद एरो इन्सर्ट्स और ऑटो हेडलैंप्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें हर्मन का 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड ग्लवबॉक्स, ऑटो डिमिंग IRVM, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:देश की पहली पसंद बन गई ₹6.13 लाख वाली ये SUV, बिक्री में बन गई नंबर-1

6 एयरबैग समेत कई फीचर्स

सेफ्टी किट में 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, रिवर्स गाइडिंग सेंसर और टिल्ट एंड कोलेप्सिबल स्टीयरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा रियर-व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360° सराउंड व्यू सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स मिलते हैं। नेक्सन क्रिएटिव ट्रिम में iRA कनेक्टिविटी सूट नहीं मिलता है। यह केवल फियरलेस ट्रिम के साथ उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें