Hindi Newsऑटो न्यूज़tata nexon cng is preparing for a grand entry in the market

मार्केट में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही टाटा नेक्सन CNG, जानिए कब होगी लॉन्च

भारतीय ग्राहकों के बीच सीएनजी से चलने वाली कारों की डिमांड हमेशा जबरदस्त रहती है। बता दें कि सीएनजी पर चलने वाली कारों की फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 10:06 PM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच सीएनजी से चलने वाली कारों की डिमांड हमेशा जबरदस्त रहती है। बता दें कि सीएनजी पर चलने वाली कारों की फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होती है। अब दिग्गजकर निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर एसयूवी नेक्सन का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग टाटा नेक्सन (Tata Nexon) सीएनजी को कंपनी सितंबर, 2024 के आसपास लॉन्च कर सकती है। टाटा नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट में 230 लीटर का बूट स्पेस दिया जा सकता है। बता दें कि हाल के दिनों में टाटा नेक्सन की बिक्री पर असर पड़ा है। जबकि बीते साल यानी 2023 में टाटा नेक्सन कंपनी की बेस्ट सेलिंग कर रही थी। आइए जानते हैं टाटा नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट में दिए जाने वाले पावरट्रेन, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार, टीजर हुआ रिलीज

कुछ ऐसा होगा एसयूवी का पावरट्रेन

पावरट्रेन के तौर पर टाटा नेक्सन सीएनजी में 1.2-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 120bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के पावरट्रेन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। बता दें कि कंपनी पहले से ही अपनी टॉप सेलिंग कार टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट भारतीय ग्राहकों के बीच बेच रही है। अगर कीमत की बात करें तो अपकमिंग टाटा नेक्सन सीएनजी वेरिएंट मौजूदा मॉडल की तुलना में 70,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये तक महंगा होगा। भारतीय मार्केट में टाटा नेक्सन सीएनजी का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी से होगा।

ये भी पढ़ें:ओला ने इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट के लिए 100 लोगों की टीम बनाई, फिर अचानक काम ठप!

इस दिन लॉन्च होगी टाटा कर्व

दूसरी ओर कंपनी आने वाले 7 अगस्त को अपनी मोस्ट-अवेटेड एसयूवी टाटा कर्व को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि पहले टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च होगा। इसके बाद कंपनी टाटा कर्व का ICE वेरिएंट लॉन्च करेगी। टाटा कर्व EV हरमन कार्डन की 12-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन से लैस होगा जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, कार के केबिन में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस चार्जर और मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी मौजूद रहेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि टाटा कर्व EV सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को अधिकतम 600 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें