Hindi Newsऑटो न्यूज़mg cloud ev teaser released for the first time know the details

नेक्सन EV को टक्कर देने आ रही एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने पहली बार जारी किया टीजर; जानिए डिटेल्स

एमजी मोटर ने अपनी मोस्ट-अवेटेड क्लाउड EV को पहली बार टीज किया है। रिलीज हुए टीजर से अपकमिंग एमजी क्लाउड (MG Cloud EV) के डिजाइन का बहुत हद तक पता चलता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 07:53 PM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। बीते कुछ सालों में भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, अभी भी इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स का एकतरफा दबदबा है। टाटा मोटर्स भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार बिक्री में अकेले करीब 65 पर्सेंट की हिस्सेदारी रखती है। इस डिमांड को देखते हुए एमजी मोटर ने अपनी मोस्ट-अवेटेड क्लाउड EV को पहली बार टीज किया है। रिलीज हुए टीजर से अपकमिंग एमजी क्लाउड EV (MG Cloud EV) के डिजाइन का बहुत हद तक पता चलता है। बता दें कि कंपनी एमजी क्लाउड EV को अपकमिंग फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। आइए जानते हैं अपकमिंग एमजी क्लाउड EV के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी होगी कार की डिजाइन

एमजी मोटर इंडिया के टीजर से यह संकेत मिलता है कि यह क्रॉसओवर सनरूफ के साथ आएगा। टीजर के अनुसार, क्लाउड में स्लिम ऑल-एलईडी हेडलाइट्स होंगी और ग्रिल एरिया के ऊपर एक एलईडी लाइट बार होगी जो हेडलाइट यूनिट्स को जोड़ेगी। एमजी मोटर इंडिया इसे CUV (क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल) कहती है। वहीं, कार के इंटीरियर की तरह बाहरी हिस्से में भी फ्लश डोर हैंडल, साफ सतह और पीछे और सामने की तरफ पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:लॉन्च के 6 महीनों में ही इस SUV ने पलट दिया गेम, बिक्री में बन गई नंबर-1

सिंगल चार्ज पर 460 किमी दौड़ती है कार

बता दें कि भारत-स्पेक मॉडल के लिए बैटरी के स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। हालांकि, विदेशों में बिक्री पर मैजूद एमजी क्लाउड में ग्राहकों को 2 बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। बता दें की छोटा बैटरी पैक 37.9kWh का है जिसकी रेंज 360 किमी है और 50.6kWh यूनिट जो 460 किमी तक की रेंज देती है। दोनों ही मामलों में बैटरी 134hp फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती है।

ये भी पढ़ें:ओला ने इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट के लिए 100 लोगों की टीम बनाई, फिर अचानक काम ठप!

इतनी हो सकती है EV की कीमत

कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि एमजी क्लाउड EV की कीमत भारतीय मार्कट में 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसका मतलब है कि यह कॉमेट और जेडएस EV के बीच होगी और टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV400 जैसी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को टक्कर देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें