टाटा ने दिया झटका! 6 महीने के अंदर तीसरी बार बढ़ाने जा रही इन वाहनों की कीमत, जानिए कब और कितने महंगे होंगे व्हीकल
टाटा ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर झटका दिया है। कंपनी 6 महीने के अंदर तीसरी बार कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। आइए जानते हैं कि ये प्राइस हाइक कब और कितनी होगी?
भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक बार फिर प्राइस हाइक करने जा रही है। कंपनी ने बुधवार (19 जून) को घोषणा की है कि वह 1 जुलाई 2024 से अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करेगी। टाटा मोटर्स ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह बात कही है। कंपनी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के असर को कम करने के लिए की गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टाटा मोटर्स की तीसरी कीमत वृद्धि
टाटा मोटर्स (Tata Motors) द्वारा इस साल कॉमर्शियल व्हीकल की कीमतों में होने वाली यह तीसरी वृद्धि है। ऑटोमेकर ने 1 जनवरी 2024 को कॉमर्शियल व्हीकल की कीमतों में पहली बार 3% की वृद्धि की घोषणा की थी, उसके बाद 1 अप्रैल 2024 से 2% की वृद्धि की घोषणा की थी। अब कंपनी 6 महीने के अंदर तीसरी बार प्राइस हाइक करने जा रही है।
पूरी रेंज पर होगी प्राइस हाइक
ऑटोमेकर ने कहा कि यह प्राइस हाइक उनके कॉमर्शियल वाहनों की पूरी रेंज पर लागू की जाएगी। प्राइस हाइक की रेंज खास मॉडल और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
कंपनी डिवाइड कर रही अपना बिजनेस
कंपनी अपने कॉमर्शियल वाहन और पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को अलग कर रही है। कथित तौर पर कंपनी डीमर्जर समाप्त होने के बाद पैसेंजर व्हीकल यूनिट के साथ अपने इलेक्ट्रिक वाहन बिजनेस कंपनी के अंतिम विलय पर विचार कर रही है।
इस साल 4 मार्च को टाटा मोटर्स ने अपने बिजनेस को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में डिवाइड करने के लिए प्राइस-अनलॉकिंग की घोषणा की थी। एक कॉमर्शियल बिजनेस और उससे संबंधित निवेश होगा और दूसरा पैसेंजर व्हीकल बिजनेस होगा, जिसमें ईवी यूनिट, JLR (जगुआर लैंड रोवर) और संबंधित निवेश शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।