Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kushaq Price Cut Up To Rs 2.19 Lakh

शोरूम जाकर तुरंत बुक कर लो ये SUV, कंपनी ने पूरे 2.19 लाख रुपए की कर दी कटौती; बस इतने में मिल रहा बेस वैरिएंट

  • स्कोडा ने अपनी पॉपुलर SUV कुशाक (Skoda Kushaq) की कीमतों में भारी कटौती की है। इस SUV को 1.0-लीटर और 1.5-लीटर इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 June 2024 08:48 AM
share Share
Follow Us on

स्कोडा ने अपनी पॉपुलर SUV कुशाक (Skoda Kushaq) की कीमतों में भारी कटौती की है। इस SUV को 1.0-लीटर और 1.5-लीटर इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी ने 1.0-लीटर इंजन ऑप्शन वाले मॉडल में 1.89 लाख रुपए तक की कटौती की है। जबकि, 1.5-लीटर इंजन ऑप्शन में कंपनी ने 2.19 लाख रुपए तक की कटौती की है। नई कीमतों के इसके बेस और टॉप ट्रिम को खरीदना काफी सस्ता हो गया है। अब 1.5-लीटर इंजन ट्रिम की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.69 लाख रुपए हो गई है, जो पहले 15.99 लाख रुपए थी। हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया कि ये कटौती कितने दिनों तक लागू रहेगी।

स्कोडा कुशाक 1.5 की कीमतें जून 2024
नंवैरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
1Signature MT₹15,99,000₹15,69,000₹30,000
2Signature AT₹17,39,000₹16,89,000₹50,000
3Monte Carlo MT₹19,09,000₹17,09,900₹1,99,100
4Monte Carlo AT₹20,49,000₹18,29,900₹2,19,100
5Prestige MT₹18,39,000₹17,59,000₹80,000
6Prestige AT₹19,79,000₹18,79,000₹1,00,000

स्कोडा कुशाक 1.5 की जून 2024 की कीमतों की बात करें तो सिग्नेचर MT ट्रिम की पुरानी कीमत 15.99 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 15.69 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 30,000 रुपए सस्ता हो गया है। सिग्नेचर AT ट्रिम की पुरानी कीमत 17.39 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 16.89 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 50,000 रुपए सस्ता हो गया है। मोंटे कार्लो MT ट्रिम की पुरानी कीमत 19.09 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 17.10 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 1 लाख रुपए सस्ता हो गया है।

ये भी पढ़ें:धोनी लवर्स के लिए आ गई उनके सिग्नेचर वाली ये SUV, कंपनी सिर्फ 100 यूनिट बेचेगी

मोंटे कार्लो AT ट्रिम की पुरानी कीमत 20.49 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 18.30 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 2.20 लाख रुपए सस्ता हो गया है। प्रेस्टीज MT ट्रिम की पुरानी कीमत 18.39 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 17.59 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 80,000 रुपए सस्ता हो गया है। प्रेस्टीज AT ट्रिम की पुरानी कीमत 19.79 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 18.89 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 1 लाख रुपए सस्ता हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें