Hindi Newsऑटो न्यूज़tata motors sold the most electric cars once again in september 2024

एक बार फिर इस कंपनी के इलेक्ट्रिक कारों पर टूटे सबसे ज्यादा ग्राहक, बिक्री में शान से बनी नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों (EV) की पापुलैरिटी बढ़ती जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में मौजूदा समय में पूरी तरह से टाटा मोटर्स (Tata Motors) का दबदबा बरकरार है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 01:09 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों (EV) की पापुलैरिटी बढ़ती जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में मौजूदा समय में पूरी तरह से टाटा मोटर्स का दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में मौजूदा समय में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में एक बार फिर टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान टाटा मोटर्स ने कुल 3,621 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर टाटा के इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में 16.26 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में टाटा ने कुल 4,325 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की थी। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी में हुंडई की 3 इलेक्ट्रिक कार

170 पर्सेंट बढ़ गई सिट्रोएन की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमजी मोटर रही। एमजी मोटर ने इस दौरान सालाना आधार पर 9.16 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 977 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महिंद्रा रही। महिंद्रा ने इस दौरान 26.82 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 454 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सिट्रोएन रही। सिट्रोएन ने इस दौरान 169.93 परसेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 386 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में BYD रही। BYD ने इस दौरान 7.95 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 163 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:₹5.99 लाख की इस SUV पर आया 60000 रुपये का डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ अक्टूबर तक वैलिड

दसवें नंबर पर रही वोल्वो

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर बीएमडब्ल्यू रही। बीएमडब्ल्यू ने इस दौरान 37.66 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 106 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मर्सिडीज रही। मर्सिडीज ने इस दौरान 10.96 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 81 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की। वहीं, आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा रही। हुंडई ने इस दौरान 67.79 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 26 यूनिट कार की बिक्री की। दूसरी ओर नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में किआ रही। किआ ने इस दौरान 51.42 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 17 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में वोल्वो रही वोल्वो ने इस दौरान 72.73 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 15 यूनिट कार की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें