बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी में हुंडई की 3 इलेक्ट्रिक कार; 400 km से ज्यादा मिलेगा रेंज!
हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई क्रेटा EV को टेस्टिंग के दौरान कई बार सड़कों पर देखा जा चुका है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में मौजूदा समय में पूरी तरह से टाटा मोटर्स का दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है। इस डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) आने वाले दिनों में अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी के अपकमिंग मॉडल में हुंडई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी शामिल है। अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आइए जानते हैं हुंडई के अपकमिंग 3 इलेक्ट्रिक कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
Hyundai Creta EV
हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई क्रेटा EV को टेस्टिंग के दौरान कई बार सड़कों पर देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि हुंडई क्रेटा EV की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक हो सकती है। हुंडई क्रेटा EV में 45kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसकी सर्टिफाइड रेंज करीब 450 किलोमीटर जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 350 किलोमीटर होने का अनुमान है। हुंडई क्रेटा EV में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 138bhp की अधिकतम पावर और 255Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
Hyundai Inster EV
दूसरी ओर हुंडई भारतीय मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो इंस्टर EV हो सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपकमिंग हुंडई इंस्टर EV साल 2026 की दूसरी छमाही में शोरूम में उपलब्ध हो सकती है। भारतीय मार्केट में हुंडई इंस्टर EV का मुकाबला टाटा पंच EV से होगा।
Hyundai Venue EV
हुंडई क्रेटा EV और इंस्टर EV के बाद कंपनी वेन्यू के भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि मार्केट में हुंडई वेन्यू EV का मुकाबला सीधे टाटा नेक्सन EV से होगा। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।