Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Motors Sales Breakup September 2024

नेक्सन, साफरी या नई नवेली कर्व नहीं... बल्कि टाटा के लिए ये कार बनी नंबर-1; इसके सामने टियागो-अल्ट्रोज भी फेल!

  • टाटा मोटर्स की सितंबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 8 मॉडल बेच रही है। इसमें हैचबैक से SUV तक सभी शामिल हैं। कंपनी के लिए SUV सेगमेंट लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 10:21 AM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स की सितंबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 8 मॉडल बेच रही है। इसमें हैचबैक से SUV तक सभी शामिल हैं। कंपनी के लिए SUV सेगमेंट लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के लिए पिछले कुछ महीने से लगातार नंबर-1 पोजीशन पर रहने वाली पंच एक बार फिर नंबर-1 ही रही। वहीं, नेक्सन दूसरी पोजीशन पर रही। हालांकि, अगस्त 2024 की तुलना में इन दोनों SUVs की सेल्स गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने अगस्त में कुल 44,142 यूनिट बेची थीं। जबकि, सितंबर में ये आंकड़ा घटकर 41,065 यूनिट का रह गया।

टाटा मोटर्स सेल्स सितंबर 2024
मॉडलसितंबर 2024अगस्त 2024
पंच13,71115,643
नेक्सन11,47012,289
टियागो4,2254,733
कर्व4,7633,455
अल्ट्रोज2,7583,031
सफारी1,6441,951
हैरियर1,6001,892
टिगोर8941,148
टोटल41,06544,142

टाटा मोटर्स की सितंबर 2024 सेल्स की बात करें पंच की सितंबर में 13,711 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 15,643 यूनिट का था। नेक्सन की सितंबर में 11,470 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 12,289 यूनिट का था। टियागो की सितंबर में 4,225 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 4,733 यूनिट का था। कर्व की सितंबर में 4,763 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 3,455 यूनिट का था।

अल्ट्रोज की सितंबर में 2,758 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 3,031 यूनिट का था। सफारी की सितंबर में 1,644 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 1,951 यूनिट का था। हैरियर की सितंबर में 1,600 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 1,892 यूनिट का था। टिगोर की सितंबर में 894 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 1,148 यूनिट का था। कंपनी ने सितंबर में 41,065 यूनिट बेची, जबकि अगस्त में 44,142 यूनिट बेची थीं।

ये भी पढ़ें:निकल गई वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो की हेकड़ी! अपने ही 16 मॉडल पर पड़ी भारी ये कार

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है। पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है।

ये भी पढ़ें:इस 7-सीटर के सामने देश की हर कार ने किया सरेंडर! सितंबर में बनी नंबर-1

सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है। बता दें कि पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,12,900 रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें