Hindi Newsऑटो न्यूज़tata motors model wise sales breakup december 2024

पूरे देश में सबसे ज्यादा बिकी टाटा की ये कार, दूसरे सभी मॉडल छूट गए पीछे; लोगों ने खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1

टाटा मोटर्स ने बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि बीते महीने टाटा पंच (Tata Punch) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल बन गई।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on

दिग्गज देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में हुई बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि बीते महीने टाटा पंच (Tata Punch) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल बन गई। इस दौरान टाटा पंच ने 9 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,073 यूनिट कार की बिक्री कर डाली। जबकि यही आंकड़ा ठीक 1 साल पहले यानी दिसंबर, 2023 में कुल 13,787 यूनिट था। आइए जानते हैं कंपनी के बचे हुए दूसरे मॉडल की बिक्री के बारे में विस्तार से।

यहां देखें मॉडल वाइज बिक्री

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
MODELUNITS
Punch15,073
Nexon13,536
Tiago5,006
Curvv4,994
Altroz1,866
Safari1,385
Harrier1,307
Tigor1,054

चौथे नंबर पर रही टाटा कर्व

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन रही। टाटा नेक्सन ने इस दौरान 11 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 13,536 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा टियागो रही। टाटा टियागो ने इस दौरान 3 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,006 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर 4,994 यूनिट कार की बिक्री करके टाटा कर्व रही। जबकि पांचवें नंबर पर 54 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 1,886 यूनिट कार बेचकर टाटा अल्ट्रोज रही।

ये भी पढ़ें:महंगी हुई हुंडई की ये बजट SUV, इन वैरिएंट्स को छोड़ सबकी कीमत में इजाफा

50% से ज्यादा घट गई अल्ट्रोज की बिक्री

दूसरी ओर छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा सफारी रही। टाटा सफारी ने इस दौरान 34 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,385 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर 7 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 1,307 यूनिट कार बेचकर टाटा हैरियर रही। इसके अलावा, आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा टिगोर रही। टाटा टैगोर ने इस दौरान 46 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,054 यूनिट कार के बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें