महंगी हुई हुंडई की ये बजट SUV, इन वैरिएंट्स को छोड़ सबकी कीमत में इजाफा; जानिए अब कितना ज्यादा लगेगा
जनवरी 2025 से हुंडई ने अपनी बजट एसयूवी वेन्यू (Hyundai Venue) की कीमतों में वृद्धि कर दी है। इसके कुछ वैरिएंट को छोड़कर सबकी कीमत में इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं कि किन-किन वैरिएंट्स पर इस प्राइस हाइक का असर नहीं हुआ है।
हुंडई (Hyundai) ने नए साल की शुरुआत में अपनी लोकप्रिय सब-फोर-मीटर SUV वेन्यू (Venue) की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह वृद्धि 1 जनवरी 2025 से लागू हो चुकी है। हालांकि, इसका असर केवल चुनिंदा वैरिएंट्स पर पड़ रहा है। कंपनी ने पिछले महीने ही कीमतों में संशोधन का संकेत दिया था, जिसे अब लागू कर दिया गया है। आइए इस कीमत वृद्धि से जुड़ी सभी अहम जानकारियां जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHyundai Venue N Line
₹ 12.08 - 13.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai Venue
₹ 7.94 - 13.53 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Kriti
₹ 64,151
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Aura
₹ 1.22 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Falcon
₹ 69,540
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
HCD India NPS Cargo
₹ 80,850 - 1.01 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कितनी बढ़ी हैं कीमतें?
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के अधिकतर वैरिएंट्स की कीमतों में 9,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, कुछ वैरिएंट्स की कीमतों को इस संशोधन से बाहर रखा गया है।
किन वैरिएंट पर नहीं हुई बढ़ोतरी?
जिन वैरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, उसमें E 1.2 पेट्रोल MT, S(O) 1.2 पेट्रोल MT, S(O)+ 1.2 पेट्रोल MT और Executive 1.0 टर्बो-पेट्रोल MT वैरिएंट शामिल हैं। इनके अलावा सभी अन्य वैरिएंट्स की कीमतें 9,000 रुपये तक बढ़ा दी गई हैं।
हुंडई वेन्यू के वैरिएंट और विकल्प
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ग्राहकों के लिए 12 वैरिएंट्स और 11 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसके अलावा यह तीन इंजन और चार ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। इन विकल्पों में ग्राहकों को अपनी जरूरत के अनुसार वैरिएंट चुनने का मौका मिलता है।
इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन
हुंडई वेन्यू लेने जा रहे ग्राहकों कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं। ग्राहक इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का चुनाव कर सकते हैं। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो ग्राहकों को इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन (MT), ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) और iMT (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) ऑप्शन मिलता है।
क्यों बढ़ाई गई कीमतें?
हुंडई (Hyundai) ने इस कीमत वृद्धि का कारण उत्पादन लागत में वृद्धि, कमोडिटी की बढ़ती कीमतें और अन्य कारण बताए हैं। इसके अलावा नई टेक्नलॉजी और अपडेटेड फीचर्स के चलते भी कार की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
हुंडई वेन्यू की लोकप्रियता
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) भारत के सब-फोर-मीटर SUV सेगमेंट में एक लोकप्रिय मॉडल है। यह अपने बेहतरीन फीचर्स, दमदार इंजन परफॉर्मेंस और आकर्षक डिजाइन के कारण ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। इसके एडवांस फीचर्स में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, प्रीमियम इंटीरियर्स और बेहतर सेफ्टी स्टैंडर्ड्स शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।