मारुति छोड़ इस कंपनी की CNG कारों पर टूटे लोग, अकेले इस SUV ने हथिया ली 68% मार्केट; इस शहर के लोगों ने मचाई लूट
ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ टाटा मोटर्स ने दिल्ली जैसे शहर में नया रिकॉर्ड सेट किया है। दिल्ली में कुल कार बिक्री में कंपनी के सीएनजी वाहनों की हिस्सेदारी 23% रही, जो इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की बढ़ती डिमांड को दर्शाता है।
भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स सीएनजी वाहन सेगमेंट में निरंतर इनोवेशन कर रही है। अपने स्ट्रॉन्ग प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 21.1% बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। दिल्ली में कुल कार बिक्री में कंपनी के सीएनजी वाहनों की हिस्सेदारी 23% रही, जो इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की बढ़ती पकड़ को दर्शाता है। टाटा पंच ने वित्त वर्ष 2024 में 68% बाजार हिस्सेदारी हासिल कर एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है। आइए जरा विस्तार से कंपनी के मॉडल वाइज पोर्टफोलियो पर एक नजर डालते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Altroz CNG
₹ 7.45 - 10.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Punch CNG
₹ 7.23 - 9.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon CNG
₹ 8.99 - 14.59 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Tigor
₹ 6 - 9.4 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Curvv
₹ 10 - 19 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नेक्सन iCNG: भारत की पहली ट्विन-सिलेंडर एसयूवी
सितंबर 2024 में लॉन्च हुई नेक्सन iCNG में ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस है, जो 100ps पावर और 170nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 321 लीटर का बूट स्पेस, वेंटीलेटेड लेदर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई गजब फीचर्स मिलते हैं।
पंच iCNG: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में क्रांति
टाटा पंच के सीएनजी वर्जन ने अगस्त 2023 में शानदार एंट्री की है। ट्विन-सिलेंडर तकनीक और 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग के साथ पंच ने वित्त वर्ष 2024 में 68% बाजार हिस्सेदारी हासिल की। इसकी कॉम्पैक्ट डिजाइन और सुरक्षा ने इसे भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक बना दिया है।
अल्ट्रोज iCNG: प्रीमियम हैचबैक का नया मानक
अल्ट्रोज 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग और ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लीडर है। मई 2023 में लॉन्च के बाद से ऑल्ट्रोज iCNG ने ब्रांड की बिक्री में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की है।
टियागो और टिगोर iCNG: सेगमेंट की नई पहचान
टियागो और टिगोर iCNG ट्विन-सिलेंडर सेटअप और एएमटी टेक्नोलॉजी के साथ पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध हैं। इनके एडवांस फीचर्स में रिवर्स कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।
टाटा मोटर्स का यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देता है, बल्कि भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में एक क्लीन एंड ग्रीन फ्यूचर की नींव रखता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।