Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti tata hyundai to launch 3 amazing electric suv next year

थोड़ा करिए इंतजार! अगले साल होगी मारुति, टाटा, हुंडई के 3 धांसू इलेक्ट्रिक SUV की एंट्री

हुंडई इंडिया क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। क्रेटा EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। क्रेटा ईवी मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में डेब्यू करेगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी और हुंडई इंडिया अगले साल यानी 2025 में अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक मॉडल को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है। आइए जानते हैं ऐसे ही अपकमिंग 3 इलेक्ट्रिक मॉडल की संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Hyundai Creta EV

हुंडई इंडिया अपनी बेस्ट-सेलिंग कार क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई क्रेटा EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। बता दें कि हुंडई क्रेटा EV अगले महीने होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में डेब्यू करेगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग EV में 45kWh बैटरी बैक इस्तेमाल किया जाएगा जो सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी।

ये भी पढ़ें:खतरे की घंटी! फ्रोंक्स कार में आई खराबी, कंपनी ने 1,911 यूनिट को बुलाया वापस

Maruti Suzuki e Vitara

देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी ई विटारा होगी जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी ई विटारा में 49kWh और 61kWh का 2 बैटरी पाक मौजूद होगा जो सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक रेंज ऑफर करेगी।

Tata Sierra EV

देसी कार निर्माता कंपनी टाटा भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार सिएरा EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग टाटा सिएरा EV अगले साल यानी 2025 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है। हालांकि, सिएरा EV का भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में डेब्यू करने की पूरी संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें