Hindi Newsऑटो न्यूज़LML parent firm files lawsuit against Bajaj Auto for unauthorized use of Freedom trademark

बजाज की CNG बाइक के 'फ्रीडम' नाम पर विवाद, LML ने लगाया ट्रेडमार्क चुराने का आरोप; मामला हाई कोर्ट पहुंचा

  • बजाज फ्रीडम नाम पर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। दरअसल, इस बाइक के नाम को लेकर LML की मूल कंपनी SG कॉरपोरेट और बजाज ऑटो के बीच कानूनी जंग शुरू हो गई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 09:27 AM
share Share

बजाज ऑटो ने देश और दुनिया की पहली फ्रीडम CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करके इतिहास रच दिया। ये मोटरसाइकिल ग्राहकों का पसंद भी आ रही है। भले ही अभी इस देशभर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं कराया, इसके बाद भी इसके सेल्स के आंकड़े काफी बेहतर हैं। अपने दमदार माइलेज से ये कई मॉडल पर भारी भी पड़ रही है। हालांकि, अब इसके नाम पर कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है। दरअसल, इस बाइक के नाम को लेकर LML की मूल कंपनी SG कॉरपोरेट और बजाज ऑटो के बीच कानूनी जंग शुरू हो गई है। SG कॉरपोरेट ने बजाज ऑटो को इस मामले में कोर्ट में घसीटा है।

आखिर क्या है 'फ्रीडम' नाम का मामला?

>> LML की मूल कंपनी SG कॉरपोरेट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है, जिसमें बजाज ऑटो पर ट्रेडमार्क "Freedom" के अनधिकृत उपयोग का आरोप लगाया गया है। SG कॉरपोरेट मोबिलिटी का तर्क है कि बजाज द्वारा 'फ्रीडम' नाम का उपयोग ट्रेडमार्क के उसके अधिकारों का उल्लंघन करता है, जिसका इस्तेमाल मूल रूप से LML ने 2002 में लॉन्च की गई अपनी लोकप्रिय "फ्रीडम" मोटरबाइक के लिए किया था। LML फ्रीडम अपनी मजबूती और परफॉर्मेंस के लिए पॉपुलर थी।

ये भी पढ़ें:CNG से ऑटोमैटिक तक... बलेनो के सभी वैरिएंट पर इस महीने 55 हजार रुपए का फायदा

>> SG कॉरपोरेट मोबिलिटी का दावा है कि बजाज द्वारा इस नाम का इस्तेमाल उसके इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स का उल्लंघन करता है। ये LML फ्रीडम ब्रांड की पॉपुलैरिटी को भी कमजोर करता है। ऐसे में फ्रीडम नाम को लेकर शुरू हुई ये कानूनी लड़ाई बजाज फ्रीडम CNG के लिए चुनौती खड़ी कर सकती है। यह मुकदमा ऐसे समय में दायर किया गया है, जब बजाज फ्रीडम अपनी CNG टेक्नोलॉजी से पॉपुलर हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:मारुति की इस 7-सीटर पर आया 1 लाख का डिस्काउंट, ₹25000 का अलग बेनिफिट भी मिलेंगे

पहले LML इलेक्ट्रिक स्कूटर की तैयारी
SG कॉर्पोरेट मोबिलिटी ने अपने बयान में कहा कि साल 2022 में कंपनी ने सिएरा इलेक्ट्रिक ऑटो के साथ अपने स्ट्रैटेजिक कोलैबोरेशन का ऐलान किया था। ये भारत में हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों का प्रोडक्शन करती थी। SG कॉर्पोरेट मोबिलिटी हरियाणा के बावल में सिएरा इलेक्ट्रिक ऑटो के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उपयोग करके टू-व्हीलर इंडस्ट्री में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी जल्द ही बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर LML स्टार भी लॉन्च करने जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें