Hindi Newsऑटो न्यूज़tata curvv gets more than 8000 buyers in the first 2 months

टाटा की इस नई-नवेली SUV पर ताबड़तोड़ टूट रहे ग्राहक, इसे 2 महीने में मिले 8000 से ज्यादा खरीददार

टाटा कर्व के केबिन में ग्राहकों को 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 06:04 PM
share Share

दिग्गज देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल में ही नई एसयूवी कर्व को लॉन्च किया है। बता दें कि ग्राहकों के लिए टाटा कर्व ICE और इलेक्ट्रिक, दोनों मॉडल में उपलब्ध है। कंपनी ने सबसे पहले 7, अगस्त को टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च किया था। इसके बाद 2, सितंबर को कंपनी में टाटा कर्व को भी भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही टाटा कर्व को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टाटा कर्व को बीते 2 महीने यानी अगस्त और सितंबर मिलकर 8,218 नए ग्राहक मिल चुके हैं। बता दें कि टाटा कर्व ने अगस्त महीने में कुल 3,455 यूनिट जबकि सितंबर महीने में 4,763 यूनिट एसयूवी की बिक्री की है। आइए जानते हैं टाटा कर्व के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:धनतेरस पर MG ने 100 से ज्‍यादा ग्राहकों को डिलीवर की ई-कार

दमदार इंजन से लैस है टाटा कर्व

अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा कर्व में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.2-लीटर GDI पेट्रोल इंजन से लैस है जो 125bhp की अधिकतम पावर और 225Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी मिलता है जो 118bhp की अधिकतम पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:12 नवंबर को धमाका करेगी मर्सिडीज की ये धाकड़ कार, कई एडवांस फीचर से होगी लैस

इतनी है एसयूवी की कीमत

अगर फीचर्स की बात करें तो टाटा कर्व के केबिन में ग्राहकों को 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा कर्व की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें