टाटा की इलेक्ट्रिक कारों से कितना अलग कर्व EV का इंटीरियर, रियल फोटो ने कर दिया गया खुलासा
- टाटा मोटर्स (Tata Motors) 7 अगस्त, 2024 को अपनी पहली कर्व कूपे SUV लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसके इंजन, फीचर्स, डिजाइन, कलर्स जैसी कई डिटेल सामने आ चुकी हैं।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) 7 अगस्त, 2024 को अपनी पहली कर्व कूपे SUV लॉन्च करने वाली है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही इसके इंजन, फीचर्स, डिजाइन, कलर्स जैसी कई डिटेल सामने आ चुकी हैं। अब इसके इंटीरियर से जुड़ा खुलासा भी हो गया है। कंपनी कर्व EV का TVC शूट कर रही है, इससे भी इसकी कई डिटेल सामने आ गई है। टाटा इसे ICE और EV दोनों मॉडल में लॉन्च करेगी। कर्व इलेक्ट्रिक के इंटीरियर का भी खुलासा हो गया है। इसका इंटीरियर काफी हद तक अपने सबकॉम्पैक्ट सिब्लिंग के जैसा ही है।
टाटा कर्व EV का इंटीरियर
कर्व EV का केबिन नई नेक्सन EV के जैसा ही नजर आ रहा है। इस मॉडल में नेक्सन EV के टॉप वैरिएंट की तरह 12.3-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिख रहा है। इसमें AC वेंट और टच-बेस्ड ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है। कर्व EV में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील अब नेक्सन रेंज पर टू-स्पोक यूनिट के मुकाबले इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो के साथ एक फोर-स्पोक यूनिट है। इसके फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल हैं।
टाटा कर्व का डिजाइन, इंटीरियर और पावरट्रेन
कर्व कूपे-स्टाइल SUV में का एयरोडायनामिक काफी अलग है। इसकी मदद से इसे स्पीड देने में मदद मिलेगी। कर्व का स्लोपी इसे हवा के विपरीत दिशा में तेजी से आगे बढ़ने में मदद करेगा। इसमें बड़े व्हील, बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो इसे रोड़ पर बेहतरीन बनाता है। कंपनी इसे दो नए कलर शेड में पेश कर रही है। इसके इलेक्ट्रिक मॉडल में वर्चुअल सनराइज और पेट्रोल वर्जन में गोल्ड एसेंस थीम मिलेगी।
कंपनी ने कर्व को इंडियन फैमिली के हिसाब से तैयार किया गया है। इससे लंबी ड्राइव भी बेहद आसान हो जाएगी। कर्व अपने SUV कूपे डिजाइन के साथ एक एडवांस्ड और मॉर्डन इंटीरियर दिया है। कंपनी ने कार की प्रीमियम अपील पर जोर दिया गया है। केबिन में फर्स्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी और फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ बड़ा बूट स्पेस दिया है।
कर्व को पेट्रोल-डीजल के साथ इलेक्ट्रिक मॉडल में पेश किया गया है। इसके मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस को लेकर अभी कोई आंकड़े सामने नहीं आए हैं। माना जा रहा है कि इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल मिलेगा, जो 125 PS की पावर और 225 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क देगा।
दूसरी तरफ, कंपनी का दावा है कि इसका इलेक्ट्रिक वर्जन बेस्ट इन-क्लॉस ड्राइविंग रेंज के साथ आएगा। इसमें नेक्सन EV से बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है। माना जा रहा है कि ये सिंगल चार्ज में 500Km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। बता दें कि टाटा नेक्सन सिंगल चार्ज में 452Km तक की रेंज देती है। ऐसे में कई प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर दे सकती है।
टाटा कर्व कूपे SUV को जिन 6 कलर्स में लॉन्च किया जाएगा उसमें नया गोल्ड (Gold (New), डेटोना ग्रे (Daytona Grey), प्योर ग्रे (Pure Grey), फ्लेम रेड (Flame Red), ओपेरा ब्लू (Opera Blue) और प्रिस्टाइन व्हाइट (Pristine White) शामिल है। ये सभी सिंगल टोन कलर्स हैं। इसमें गोल्ड नया कलर ऑप्शन है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन्ही कलर्स ऑप्शन में इनमें से डुअल-टोन ट्रीटमेंट दे सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।