Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki launches the stylish and youthful Ignis Radiance Edition

मारुति ने लॉन्च किया इग्निस का नया वैरिएंट, ये रेगुलर मॉडल से बहुत सस्ता; फीचर्स देने में कोई कसर नहीं छोड़ी

  • मारुति सुजुकी इंडिया ने नेक्सा डीलरशिप का एंट्री लेवल मॉडल इग्निस का नया रेडियंस एडिशन (Radiance Edition) लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये नया एडिशन ज्यादा स्टायलिश और एडवांस फीचर्स से लैस है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 02:41 PM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया ने नेक्सा डीलरशिप का एंट्री लेवल मॉडल इग्निस का नया रेडियंस एडिशन (Radiance Edition) लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये नया एडिशन ज्यादा स्टायलिश और एडवांस फीचर्स से लैस है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसे कम कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपए है। जबकि इग्निस के रेगुलर मॉडल का सिग्मा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपए है। यानी नया वैरिएंट 34 हजार रुपए सस्ता है।

छोटी SUV से एंस्पायर्ड डिजाइन वाली इस कार को भारतीय बाजार में पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था। तब से अब तक कंपनी इग्निस की 2.8 लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी है। नए रेडियंस एडिशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले थोड़ा और बेहतर बनाता है। इसमें बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर और मॉर्डन टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इसे सुजुकी के टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (STECT) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें:चुपके से लॉन्च हो गई रेनो की न्यू डस्टर, हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा

इग्निस के इस वैरिएंट में मैकेनिकली कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 PS का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 20.89Km/l का माइलेज देती है। इसमें 260 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इग्निस को CNG वैरिएंट में लॉन्च नहीं किया गया है।

अब बात करें रेडियंस एडिशन के फीचर्स की तो इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट के हाइट एडजेस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, TFT स्क्रीन के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:1, 2 या 3 नहीं... बल्कि पूरे 6 कलर में आएगी ये दमदार SUV; 7 अगस्त को होगी लॉन्च

सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रियर पार्किंग सेंसर दिए हैं।

इसे 7 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन पेंट ऑप्शन में खरीद पाएंगे। जिसमें नेक्सा ब्लू, ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्की सिल्वर, टर्क्वॉइज ब्लू, ग्लिस्टनिंग ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज, सिल्वर रूफ के साथ नेक्सा ब्लू, और ब्लैक रूफ के साथ नेक्सा ब्लू शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें