Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Thar Roxx Base MX1 Variant All Features List

10.25 इंच का इंफोटेनमेंट, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री... थार रॉक्स के बेस वैरिएंट भी टॉप से कम नहीं, कीमत 12.99 लाख

  • महिंद्रा ने अपनी 5-डोर थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। इसकी पेट्रोल ट्रिम की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए और डीजल की 13.99 लाख रुपए है। महिंद्रा ने केवल बेस MX1 वैरिएंट की कीमतों का खुलासा किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 11:25 AM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा ने अपनी 5-डोर थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। इसकी पेट्रोल ट्रिम की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए और डीजल की 13.99 लाख रुपए है। महिंद्रा ने केवल बेस MX1 वैरिएंट की कीमतों का खुलासा किया है। कंपनी सभी वैरिएंट की डिटेल और प्राइस लिस्ट आज जारी करेगी। वैसे, थार रॉक्स का MX1 ट्रिम भी कई शानदार फीचर्स और सेफ्टी से लैस है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप और 18-इंच स्टील व्हील मिलते हैं। यानी बेस वैरिएंट से भी ऑफरोडिंग करने में बहुत मजा आएगा।

थार रॉक्स MX1 में कई शानदार फीचर्स
थार रॉक्स MX1 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें सफर का आसान और एंटरटेनिंग बनाने के लिए 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, रियर वेंट्स के साथ मैनुअल AC, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, USB-C चार्जिंग पोर्ट और 60:40 स्प्लिट रियर सीट फंक्शनलिटी शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट दिया है।

ये भी पढ़ें:बेस ही नहीं, बल्कि बेसाल्ट का टॉप वैरिएंट भी बहुत सस्ता, सामने आ गईं कीमतें!

थार रॉक्स ज्यादा दमदार इंजन से लैस
महिंद्रा थार रॉक्स के MX1 बेस वैरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 162hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें एक एन्य डीजल ऑप्शन भी मिलता है। ये 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 152hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कता है। ये दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।

महिंद्रा थार रॉक्स के इंजन स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंसथार रॉक्स टर्बो पेट्रोलथार रॉक्स डीजल
इंजन2-लीटर टर्बो पेट्रोल2.2-लीटर डीजल
पावर (PS)162 PS152 PS
टॉर्क (Nm)330 Nm330 Nm
ट्रांसमिशन ऑप्शन6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर
ड्राइवट्रेन ऑप्शनरियर व्हील ड्राइव / फोर व्हील ड्राइव
ये भी पढ़ें:भारत में एक और कार का सफर खत्म... कंपनी ने पूरी लाइनअप हमेशा के लिए बंद की

थार रॉक्स का इन मॉडल से होगा मुकाबला
बात करें महिंद्रा थार रॉक्स का राइवल की तो भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा। हालांकि, सेल्स के मामले में ये दोनों थार के 3-डोर मॉडल से भी काफी पीछे हैं। इसी कीमत पर थार रॉक्स बाजर में मौजूद कई कॉम्पैक्ट SUV जैसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट को भी टक्कर देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें