Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Becomes India 2nd Largest Carmaker Beats Hyundai

दिसंबर में टाटा ने किया कमाल, बिक्री में हुंडई को पछाड़ा; बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी

  • साल 2024 ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहद शानदार रहा है। लगभग सभी कंपनियों को बीते साल जबरदस्त ईयरली ग्रोथ मिली है। हालांकि, इस बीच कुछ बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on

साल 2024 ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहद शानदार रहा है। लगभग सभी कंपनियों को बीते साल जबरदस्त ईयरली ग्रोथ मिली है। हालांकि, इस बीच कुछ बड़े उलटफेर भी देखने को मिले हैं। खासकर टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर्स के बीच काफी क्लोज फाइट देखने को मिली है। हालांकि, हर बार हुंडई का कद टाटा पर भारी पड़ा था। ऐसे में दिसंबर 2024 में हुंडई नंबर-3 पोजीशन पर पहुंच गई। वहीं, टाटा मोटर्स छलांग लगाते हुए नंबर-2 पोजीशन पर रही। इन दोनों कंपनियों के बीच 2,013 यूनिट का अंतर रहा। बिक्री में मारुति सुजुकी नंबर-1 पोजीशन पर बनी हुई है।

दिसंबर 2024 में टाटा मोटर्स ने कुल 44,221 गाड़ियां बेचीं। जबकि दिसंबर 2023 में ये आंकड़ा 43,471 यूनिट का था। यानी कंपनी को सालाना आधार पर 1.7% की ग्रोथ मिली। कंपनी के लिए टाटा पंच और नेक्सन सबसे बड़े परफॉर्मर रहे। इन दोनों का कमाल रहा कि कंपनी के पास दिसंबर में सेगमेंट की कुल 13.8% बाजार हिस्सेदारी रही। खास बात ये रही कि टाटा पंच 2024 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Benling India Kriti

Benling India Kriti

₹ 64,151

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Benling India Aura

Benling India Aura

₹ 1.22 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Benling India Falcon

Benling India Falcon

₹ 69,540

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
HCD India NPS Cargo

HCD India NPS Cargo

₹ 80,850 - 1.01 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Tigor

Tata Tigor

₹ 6 - 9.4 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:जनवरी में ये कार खरीदने का बढ़िया मौका, मिल रहा ₹90000 का कैश डिस्काउंट

दूसरी तरफ, हुंडई मोटर इंडिया दिसंबर में 42,208 यूनिट बेचीं। इस तरह कंपनी तीसरी पोजीशन पर पहुंच गई। हुंडई को सालाना आधार पर 1.3% की गिरावट का सामना करना पड़ा। कंपनी ने कैलेंडर ईयर 2024 में 6,05,433 यूनिट की रिकॉर्ड बिक्री की। ये उसकी अब तक की किसी भी कैलेंडर ईयर की सबसे ज्यादा सेल्स भी है। ​​हुंडई के लिए क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। वहीं, वेन्यू, एक्सटर और ग्रैंड i10 ने भी कंपनी की सेल में अहम रोल रहा।

ये भी पढ़ें:कीमत बढ़ने से पहले इस कार पर आ गया ₹1 लाख का डिस्काउंट, कभी भी खत्म हो जाएगा ऑफर

2024 में टाटा पंच सबसे ज्यादा बिकी
2024 में टाटा पंच की 202,031 यूनिट बिकीं। जबकि पंच के लिए 2023 में ये आंकड़ा 150,182 यूनिट का था। यानी इसकी 51,849 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे सालाना आधार पर 34.52% की शानदार ग्रोथ मिली। पंच ने बीते साल मारुति वैगनआर, मारुति स्विफ्ट, मारुति अर्टिगा, हुंडई क्रेटा, महिंद्रा स्कॉर्पियो यहां तक की टाटा नेक्सन जैसे मॉडल को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि पंच की आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक वर्जन में खरीदा जा सकता है। टाटा ने पंच ICE को भारत में अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। वहीं, पंच EV ने जनवरी 2024 में एंट्री की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें