कीमत बढ़ने से पहले इस कार पर आ गया 100,000 रुपए का डिस्काउंट; कभी भी खत्म हो जाएगा ऑफर
- होंडा कार्स इंडिया ने जनवरी 2025 में अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाला सेडान अमेज पर 1 लाख रुपए तक का बेनिफिट्स दे रही है।
होंडा कार्स इंडिया ने जनवरी 2025 में अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी इस महीने अपनी मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाला सेडान अमेज पर 1 लाख रुपए तक का बेनिफिट्स दे रही है। दरअसल, कंपनी की तरफ से ये जिस्काउंट पुराने मॉडल की इन्वेंट्री को क्लियर करने के लिए दिया जा रहा है। स्टॉक क्लियर होते ही ये ऑफर भी खत्म हो जाएगा। कंपनी नवंबर 2024 में अमेज पर 1.14 लाख रुपए और दिसंबर 2024 में 1.25 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही थी।
ऐसे में आप इस सेडान को खरीदने वाले हैं तब अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर ऑफर का पता जरूर करना चाहिए। बता दें कि कंपनी ने 2nd जेन मॉडल को 3rd जेन मॉडल से रिप्लेस किया है। जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है। बता दें कि कंपनी जनवरी में कभी भी अपनी कारो की कीमतों में भी इजाफा कर सकती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHonda Amaze
₹ 8 - 10.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 660
₹ 17.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 457
₹ 4.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kawasaki Z900 RS
₹ 16.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
3rd जेन अमेज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की डिटेल
होंडा ने न्यू अमेज को तीन वैरिएंट V, VX और ZX में लॉन्च किया है। अमेज ZX के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और अमेज CVT के लिए रिमोट स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, रियर AC वेंट, रियरव्यू और लेन-वॉच कैमरा, ऑटो हेडलैंप और वाइपर जैसी फीचर्स भी दिए हैं। नए एक्सटीरियर, इंटीरियर और कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की मदद से न्यू अमेज ग्राहकों की पसंद आ रही है। कंपनी ग्राहकों को एक्सेसरी के तौर में ऑप्शनल सीट कवर भी दे रहा है, जो एक्स्ट्रा कीमत पर सीट वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन जैसे फंक्शन देता है।
न्यू अमेज के कई फीचर्स उसके सबसे बड़े कॉम्पटीटर और देश की नंबर-1 सेडान डिजायर के बराबर है। न्यू जेन डिजायर की नवंबर से बिक्री शुरू हुई है। खास बात ये है कि होंडा न्यू अमेज में 360-डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स नहीं दिए हैं। जबकि डिजायर के टॉप-स्पेक ZXI+ में मिलते हैं। जहां तक कीमतों की बात है डिजायर की कीमत 10.14 लाख रुपए है, जो अमेज के टॉप वैरिएंट से कम है। ग्राहकों के लिए नई अमेज की टेस्ट ड्राइव 16 दिसंबर से शुरू होने वाली है। वहीं, डिलीवरी दिसंबर के आखिर तक शुरू हो जाएगी।
अपडेटेड थर्ड-जेनरेशन अमेज में सिंगल 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया है। सभी वैरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसमें मिलने वाला पेट्रोल इंजन 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 18.65kmpl का है। वहीं, ऑटोमैटिक वैरिएंट का माइलेज 19.46kmpl का है।
नया मॉडल 28 सेफ्टी फीचर्स से लैस
होंडा की पुरानी अमेज को क्रैश टेस्ट में सिर्फ 2-स्टार रेटिंग मिली थी। कम रेटिंग मिलने की बड़ी वजह कर्टेन एयरबैग और ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल) जैसे कुछ फीचर्स की कमी का होना था। ऐसे में नई अमेज कई एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे 5-स्टार क्रैश रेटिंग दिला सकते हैं। नए मॉडल में 28 सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं जिसमें ESC, ब्लाइंड-स्पॉट सहायता के लिए एक लेन वॉच कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, सभी 5 लोगों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीट-बेल्ट रिमाइंडर हैं।
डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।