Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata AWD Drive Modes Leak For Upcoming Harrier and Safari EV

अब दो नहीं, बल्कि टाटा की इलेक्ट्रिक कार को चारों पहिए दौड़ाएंगे; इन 2 SUV में सबसे पहले मिलेगी AWD टेक्नोलॉजी

  • टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। कंपनी के पास सेगमेंट का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर भी है। हालांकि, पिछले 2-3 महीने में इसकी सेल्स में थोड़ी गिरावट आई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 04:21 PM
share Share

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। कंपनी के पास सेगमेंट का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर भी है। हालांकि, पिछले 2-3 महीने में इसकी सेल्स में थोड़ी गिरावट आई है। ऐसे में कंपनी अपनी नई लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारों को बेहद खास और पावरफुल बनाने वाली है। दरअसल, कंपनी अपनी ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) मोड्स के साथ पेश करने की तैयारी कर रही है। सानमे आई पेटेंट फोटो से इसका संकेत मिल रहा है।

टाटा सफारी और हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन इस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले कंपनी के पहले मॉडल हो सकते हैं। जिनमें 6 टैरेन रिस्पांस मोड मिलेंगे। अभी टाटा हैरियर और टाटा सफारी के ICE मॉडल में 3 मोड मिलते हैं, इसमें नॉर्मल, वेट और रफ शामिल हैं। पेटेंट तस्वीर से पता चलता है कि टाटा सफारी EV और हैरियर EV के AWD वर्जन में ज्यादा टैरेन रिस्पॉन्स मोड पेश करेगी। यह नया एडवांस ऑफ-रोड मोड 'टैरेन रिस्पांस 2' कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:मर्सिडीज ने अपनी ई-क्लास सेडान का नया वैरिएंट लॉन्च किया, ये मौजूदा मॉडल से लंबी

टैरेन रिस्पांस मोड में नॉर्मल, बर्फ, कीचड़ और रट्स, रेत या रेगिस्तान, उबड़-खाबड़ या चट्टानी और पर्सनल या मैनुअल जैसे 6 मोड शामिल हो सकते हैं। इन्हें इंटीग्रेटेड डिस्प्ले के साथ समान गोलाकार डायल से चुन सकेंगे। सिलेक्ट मोड को इस डायल के नीचे टैक्स्ट द्वारा दिकाया गया है। पर्सनल मोड में चालक के पास अपनी पसंद के अनुसार गाड़ी की सेटिंग करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, कंपनी ऑफ-रोडिंग में चालक की सहायता के लिए एडवांस ESP मोड तैयार कर रही है, जिससे ऑफ-रोड पर ड्राइविंग आसान हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:सेल में गिरावट और शेयर भी टूटे, अब 10000 शिकायतों से CCPA ने थमाया नोटिस

पंच टाटा की मोस्ट सेलिंग कार
टाटा मोटर्स की सितंबर 2024 सेल्स का ब्रेकअप सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 8 मॉडल बेच रही है। इसमें हैचबैक से SUV तक सभी शामिल हैं। कंपनी के लिए SUV सेगमेंट लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के लिए पिछले कुछ महीने से लगातार नंबर-1 पोजीशन पर रहने वाली पंच एक बार फिर नंबर-1 ही रही। वहीं, नेक्सन दूसरी पोजीशन पर रही। हालांकि, अगस्त 2024 की तुलना में इन दोनों SUVs की सेल्स गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने अगस्त में कुल 44,142 यूनिट बेची थीं। जबकि, सितंबर में ये आंकड़ा घटकर 41,065 यूनिट का रह गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें