Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Announce Benefits Worth Up To Rs. 1.8 Lakh To Celebrate 2 Lakh EV Sales Milestone, check all details

सीधे ₹1.80 लाख का डिस्काउंट, टाटा की ई-कारों पर कंपनी दे रही बंपर छूट; फटाफट उठा लें वरना नहीं मिलेगा ऐसा मौका

टाटा मोटर्स ने 2 लाख EV बिक्री का जश्न मनाने के लिए 1.8 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स की घोषणा की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं0

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
सीधे ₹1.80 लाख का डिस्काउंट, टाटा की ई-कारों पर कंपनी दे रही बंपर छूट; फटाफट उठा लें वरना नहीं मिलेगा ऐसा मौका

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) क्रांति को तेजी से आगे बढ़ाते हुए टाटा मोटर्स ने 2 लाख EVs की बिक्री का शानदार मुकाम हासिल कर लिया है। इस उपलब्धि के सेलिब्रेशन में कंपनी ने नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए 45 दिनों की विशेष छूट और बेनेफिट्स की घोषणा की है। टाटा मोटर्स का कहना है कि उनके 2 लाख EV ग्राहकों ने पिछले 5 सालों में कुल 5 अरब किलोमीटर से अधिक की यात्रा की है, जिससे 7 लाख टन CO2 एमिशन में कमी आई है। यह उपलब्धि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते प्रभाव और टाटा की बाजार में मजबूत पकड़ को दर्शाती है।

ये भी पढ़ें:मारुति की 7-सीटर अर्टिगा हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के ₹1.04 लाख बच रहे

कंपनी केवल EV बेचने तक सीमित नहीं है, बल्कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर भी ध्यान दे रही है। टाटा मोटर्स ने 2027 तक भारत में 4 लाख से ज्यादा चार्जिंग प्वाइंट लगाने की योजना बनाई है, जिससे EV अपनाने में तेजी आएगी।

नए EV ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर

इस सेलिब्रेशन के तहत टाटा मोटर्स ने नए EV खरीदारों के लिए कई शानदार बेनेफिट्स पेश किए हैं। इनमें भारी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और फ्री चार्जिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं। आइए नीचे इसकी डिटेल्स जानते हैं।

टाटा ईवी ऑफर और डिस्काउंट
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंटनोट
एक्सचेंज बोनसRs. 50,000-
फ्री 7.2kW AC चार्जर & इंस्टॉलेशनRs. 55,000-
फ्री चार्जिंग 1,000 यूनिटRs. 25,000केवल 1 फरवरी से 31 2025 के बीच खरीदी गई नेक्सन ईवी और कर्व ईवी (MY24) के लिए
लॉयल्टी बोनस (टाटा ईवी ऑनर्स)Rs. 50,000
लॉयल्टी बोनस (टाटा ICE ऑनर्स)Rs. 20,000
टोटलRs. 1,80,000अधिकतम डिस्काउंट

मौजूदा टाटा EV ग्राहकों के लिए खास तोहफे

सिर्फ नए खरीदार ही नहीं, बल्कि जो ग्राहक पहले से ही टाटा ईवी इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए भी स्पेशल सर्विस बेनेफिट्स और एक्सचेंज ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इससे मौजूदा ग्राहक अपने पुराने टाटा EV को अपग्रेड कर सकते हैं और नए मॉडल्स पर आकर्षक छूट प्राप्त कर सकते हैं।

टाटा मोटर्स के EV पोर्टफोलियो का दबदबा

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है। टाटा नेक्सन EV, टियागो EV और टिगोर EV जैसी गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में शामिल हैं। हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच EV ने भी शानदार रिस्पॉन्स हासिल किया है।

ये भी पढ़ें:2 महीने भी खत्म नहीं हुए और देश में ये 3 कार हो गईं बंद, अब चौथे की बारी

EV खरीदने का सुनहरा मौका

अगर आप टाटा EV खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सबसे सही समय हो सकता है। 45 दिनों के इस ऑफर पीरियड में आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं और एक सस्टेनेबल और किफायती सफर की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें