Hindi Newsऑटो न्यूज़Tamil film star Prashanth and anchor Fined For Helmetless Interview on Moving bike check details

मशहूर फिल्म स्टार और एंकर पर बड़ा एक्शन, ट्रैफिक पुलिस ने इस कारण ठोका जुर्माना; आप मत करिएगा गलती वरना भरना पड़ेगा पैसा

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर एक फिल्म स्टार और एंकर पर पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना हेलमेट बाइक चलाने पर जुर्माना लगाया है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 6 Aug 2024 02:35 PM
share Share

फिल्मों का प्रमोशन करने के नए-नए तरीके आजकल देखने को मिलते हैं। एक्टर्स और डायरेक्टर्स अब ऑनलाइन मीडिया और यूट्यूब चैनलों पर इंटरव्यू देते हैं। हर ऑनलाइन मीडिया हाउस अपने इंटरव्यू को अलग दिखाने की कोशिश में रहता है। लेकिन, कभी-कभी ये कोशिशें उन्हें मुसीबत में भी डाल देती हैं। ऐसा ही कुछ तमिल फिल्म स्टार प्रशांत और एंकर के साथ हुआ, जब बिना हेलमेट बाइक चलाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पर जुर्माना लगाया है। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं।

ये भी पढ़े:लोक अदालत में खुद जाकर निपटाएं ट्रैफिक चालान, नहीं भरना पड़ेगा एक रुपये; जानें

दरअसल, गलता टाइम्स (Galatta Times) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक एंकर बाइक चलाते हुए एक्टर प्रशांत का इंटरव्यू ले रही थी। अब इसमें गलती क्या है? तो बता दें कि ना तो एंकर ने हेलमेट पहना था और ना ही एक्टर प्रशांत ने हेलमेट पहना था।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। कई लोगों ने इस वीडियो को चेन्नई ट्रैफिक पुलिस को टैग करते हुए पोस्ट किया और कार्रवाई की मांग की। वीडियो देखने के बाद चेन्नई पुलिस ने एक्शन लिया और दोनों पर जुर्माना लगाया है।

पुलिस ने न सिर्फ एक्टर पर बल्कि एंकर पर भी जुर्माना लगाया है। एक्टर प्रशांत का 2,000 रुपये का चालान काटा गया है। इसके बाद एक्टर ने माफी मांगी और कहा कि इंटरव्यू के दौरान हेलमेट पहनने से बातचीत में दिक्कत होती, इसलिए उन्होंने हेलमेट नहीं पहना।

प्रशांत अपनी नई फिल्म 'अंधगन' के प्रमोशन के लिए ये इंटरव्यू दे रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके पिता भी एक्टर हैं और उन्होंने उन्हें बाइक चलाना सिखाई थी।

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी फिल्मी स्टार या आम आदमी ने बिना हेलमेट बाइक चलाई हो। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें। हेलमेट पहनना बेहद जरूरी है, ये आपकी जान बचा सकता है।

क्या कहता है नियम?

हेलमेट रेगुलेशन एंड लॉ इन इंडिया के अनुसार, टू-व्हीलर चालक को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इस नियम के सेक्शन 129 के अनुसार अगर आप बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनते हैं, तो आप पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा 3 साल के लिए आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा सकता है। न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार 4 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे को भी हेलमेट पहनना जरूरी है। चालक पीछे रियर सीट पर बैठे शख्स के लिए भी हेलमेट अनिवार्य है।

ये भी पढ़े:पेट्रोल पंप पर हो रही धोखेबाजी, चोरी पकड़ने के लिए अपनाएं ये 5 आसान तरीके

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें