Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki Swift Classic 69 Edition Debuts At BIMS 2024

सुजुकी चुपके से लाई स्विफ्ट का नया मॉडल, ग्रीन कलर से नजर नहीं हटेगी! 1 लीटर पेट्रोल में इतना देगी माइलेज

  • सुजुकी अपने पोर्टफोलियो में पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट के कई अलग-अलग मॉडल जोड़ रही है। मार्केट में इसके नॉर्मल मॉडल के साथ स्पोर्ट्स और हाइब्रिड मॉडल भी आ रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 April 2024 08:51 AM
share Share

सुजुकी अपने पोर्टफोलियो में पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट के कई अलग-अलग मॉडल जोड़ रही है। मार्केट में इसके नॉर्मल मॉडल के साथ स्पोर्ट्स और हाइब्रिड मॉडल भी आ रहे हैं। ऐसे में अब कंपनी ने बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो (BIMS) 2024 में स्विफ्ट क्लासिक 69 एडिशन पेश किया है। ये रेट्रो-स्टाइल और रेसिंग इंस्पायर्ड डिजाइन है। स्विफ्ट क्लासिक 69 को BIMS 2020 में भी पेश किया गया था। हालांकि, तब इसका डिजाइन, कलर और फीचर्स एकदम अलग थे।

स्विफ्ट क्लासिक 69 एडिशन के फीचर्स

इस कार को लाइट ग्रीन कलर दिया गया है, जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाता है। कार पर कई जगह ब्लैक कलर एलिमेंट भी दिखाई देते हैं। इसकी ग्रिल, बंपर, फॉग लैंप हाउसिंग, साइड मोल्डिंग, पिलर्स, ORVMs, छत, डिफ्यूजर और रियर बंपर पर ब्लैक फिनिश देखी जा सकती है। कार में ब्लैक कलर की मोटी बॉडी क्लैडिंग मिलती है। हेडलैंप का आकार मौजूदा मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें हैलोजन बल्ब और पारंपरिक क्रोम रिफ्लेक्टर मिलते हैं। सुजुकी लोगो को क्रोम फिनिश भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:टाटा की इस SUV को सड़क पर दौड़ाया, तो कंपनी के बताए माइलेज की खुल गई पोल!

इसमें 69 नंबर के साथ बोनट पर डुअल रेसिंग स्ट्रिप मिलती हैं। रेसिंग स्ट्रिप को टेलगेट पर भी देखा जा सकता है। स्विफ्ट क्लासिक 69 एडिशन में एलॉय व्हील के बजाय स्टील व्हील मिलते हैं। यह हैचबैक की कम्प्लीट रेट्रो प्रोफाइल मिलती है। पीछे की तरफ, डुअल पॉलीगोनल फॉक्स एग्जॉस्ट इसे पावरफुल बनाता है। टेल लैंप का डिजाइन थाईलैंड में बिकने वाले मौजूदा मॉडल जैसा ही है।

अब बात करें इस कार के इंटीरियर की तो स्विफ्ट क्लासिक 69 एडिशन में एनालॉग डायल और फिजिकल बटन मिलते हैं। इसमें डिजिटल थीम देखने को नहीं मिलती। इंटीरियर में डुअल-टोन कलर थीम दी है, जिसमें आइवरी व्हाइट और बेज शेड्स शामिल हैं। डैशबोर्ड और डोर पर हल्का ग्रीन कलर मिलता है, जो बाहरी कलर जैसा ही है। डोर पर बेज लेदरेट गार्निश कार के लुक को ज्यादा बढ़ा देताा है।

ये भी पढ़ें:ना गियर डालने की टेंशन, ना क्लच दबाने का झंझट; ये रहीं देश की सबसे सस्ती 5 SUVs

थाईलैंड और अन्य एशियाई बाजारों में बेचे जाने वाले मौजूदा मॉडल के आधार पर स्विफ्ट क्लासिक 69 एडिशन में स्टैंडर्ड थाई-स्पेक सुजुकी स्विफ्ट K12M इंजन मिलता है, जो 83 PS की अधिकतम पावर और 108 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसका माइलेज 23 किमी/लीटर है। स्विफ्ट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म का उपयोग करती है, जो हल्का और ठोस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें