ना गियर डालने की टेंशन, ना क्लच दबाने का झंझट; ये रहीं देश की सबसे सस्ती 5 SUVs, कीमत ₹9 लाख से बहुत कम
- देश में ऑटोमैटिक कारों की लंबी फेहरिस्त है। इसमें भी अलग-अलग ट्रांसमिशन वाले मॉडल आते हैं। हालांकि, ऑटोमैटिक कारों के लेकर लोगों का मानना होता है कि इनकी कीमत मैनुअल कारों की तुलना में ज्यादा होती है।
देश में ऑटोमैटिक कारों की लंबी फेहरिस्त है। इसमें भी अलग-अलग ट्रांसमिशन वाले मॉडल आते हैं। हालांकि, ऑटोमैटिक कारों के लेकर लोगों का मानना होता है कि इनकी कीमत मैनुअल कारों की तुलना में ज्यादा होती है। खासकर जब बात ऑटोमैटिक SUV की हो, तो कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में हम आपके लिए ऐसी 5 SUVs लेकर आए हैं जिनकी कीमत 10 लाख नहीं, बल्कि 9 लाख से भी काफी कम हैं। इनमें से 3 मॉडल तो ऐसे हैं जिन्हें लोग लाइन लगाकर खरीद रहे हैं। खास बात ये है इन SUVs में बार-बार गियर डालने का टेंशन नहीं है। साथ ही, इनमें क्लच भी नहीं होती। तो चलिए इन सभी SUVs के बारे में ग्राफिक की मदद से जानते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।