सुजुकी हायाबुसा के 1000 से ज्यादा यूनिट्स में आई खराबी, अब कंपनी ने बुलाया वापस; जानिए डिटेल्स
दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर बड़ी बाइक्स में से एक हायाबुसा में खराबी आने के कारण इसके कई यूनिट्स को वापस मंगाने का फैसला किया है।
दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर बड़ी बाइक्स में से एक हायाबुसा में खराबी आने के कारण इसके कई यूनिट्स को वापस मंगाने का फैसला किया है। इस रिकॉल कैंपेन में सुजुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) की 1,056 यूनिट्स शामिल हैं। बता दें कि कंपनी जल्द ही ग्राहकों से संपर्क करने जा रही है। न्यूज वेबसाइट bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, यह रिकॉल फ्रंट ब्रेक की समस्या से संबंधित है। आइए जानते हैं सुजुकी हायाबुसा के फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।
क्या है खराबी की वजह
सुजुकी हायाबुसा में आई इस गड़बड़ी के बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि, “प्रभावित बाइक्स का फ्रंट ब्रेक लीवर इतना नरम हो सकता है कि इस्तेमाल करने पर यह पूरी तरह से अंदर आ सकता है। इससे ब्रेकिंग डिस्टेंस बढ़ सकता है जो कुछ स्थितियों में खतरनाक हो सकता है।”
इतनी है बाइक की कीमत
बता दें कि हायाबुसा में आगे की तरफ ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स लगे हैं जो 320 मिमी डिस्क की एक जोड़ी पर बाइट करते हैं। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर सुजुकी हायाबुसा में 1,340cc का इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 190bhp की अधिकतम पावर और 142Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि 16.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ सुजुकी हायाबुसा भारत में उपलब्ध सबसे अधिक वैल्यू-फॉर-मनी बड़ी बाइक में से एक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।