इस कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, महीने भर में बेच डाली 1.20 लाख बाइक्स
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अक्टूबर 2024 में 1,20,055 यूनिट की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री हासिल की है। कंपनी ने बंपर बिक्री के साथ इस महीने की बिक्री खत्म की। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान की टू-व्हीलर सहायक कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने अक्टूबर 2024 में एक महत्वपूर्ण बिक्री उपलब्धि हासिल की है। महीने का समापन कुल 1,20,055 यूनिट की बिक्री के साथ हुआ। कंपनी ने अक्टूबर 2023 में बेची गई 1,00,507 यूनिट की तुलना में 19% की मजबूत वृद्धि दर्ज की। आइए जरा विस्तार से कंपनी की सेल्स रिपोर्ट देखते हैं।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) की घरेलू बिक्री अक्टूबर 2023 में 84,302 यूनिट से बढ़कर अक्टूबर 2024 में 1,04,940 यूनिट की अब तक की उच्चतम बिक्री पर 24% बढ़ गई। कंपनी ने अक्टूबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 15,115 यूनिट का निर्यात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 16,205 यूनिट का निर्यात किया गया था।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अक्टूबर 2024 में GSX-8R लॉन्च की थी। GSX-8R राइडर-फ्रेंडली कंट्रोल और एडवांस फीचर्स से लैस स्पोर्टबाइक स्टाइलिंग के साथ आती है। सभी-नई सुजुकी GSX-8R 3 कलर ऑप्शन मेटालिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर, मेटालिक ट्राइटन ब्लू और मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2 में उपलब्ध है।
प्रबंध निदेशक ने क्या कहा?
बिक्री उपलब्धि के बारे में बात करते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केनिची उमेदा ने कहा कि बिक्री में यह रिकॉर्ड हासिल करना हम सभी सुजुकी के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है। हम अपने मूल्यवान ग्राहकों, बिजनेस पार्टनर्स और डीलर नेटवर्क को उनके निरंतर समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हैं, जिसने इस उपलब्धि में योगदान दिया है। यह वृद्धि हमारी टीम की कड़ी मेहनत और हमारे ग्राहकों के विश्वास को दर्शाती है, क्योंकि वे एक सुजुकी टू-व्हीलर की सवारी करना जारी रखते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।