Hindi Newsऑटो न्यूज़suzuki is offering up to rs 20000 cashback on three cool motorcycles

खुशखबरी: इन 3 धांसू सुजुकी मोटरसाइकिल खरीदने पर होगी ₹20000 तक की बचत; जानिए डिटेल्स

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया इस प्रमोशनल ऑफर के तहत जिक्सर, जिक्सर SF और V-strom SX मॉडल पर कैशबैक, एक्सचेंज इंसेंटिव और एक्सटेंडेड वारंटी ऑप्शन दे रही है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 11:34 AM
share Share

निकट भविष्य में नई सुजुकी मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने प्रमोशनल ऑफर्स को अनवील कर दिया है। एचडी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी सुजुकी जिक्सर, सुजुकी जिक्सर SF और सुजुकी V-strom SX मॉडल पर इस ऑफर के तहत कैशबैक, एक्सचेंज इंसेंटिव और एक्सटेंडेड वारंटी ऑप्शन दे रही है। इस ऑफर की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक सुजुकी के नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि इस ऑफर के तहत सुजुकी के इन मोटरसाइकिल पर ग्राहकों को अधिकतम 20,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। आइए जानते हैं सुजुकी के अलग-अलग मोटरसाइकिल पर मिल रहे इस ऑफर के बारे में विस्तार से।

यहां देखें मॉडल वाइज पूरी डिटेल्स

बता दें कि कंपनी सुजुकी V-strom SX पर इस ऑफर के तहत 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज इंसेंटिव और 6,000 रुपये का कैशबैक दे रही है। इसके अलावा, कंपनी सुजुकी जिक्सर 250 और सुजुकी जिक्सर SF 250 पर 20,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है। बता दें कि सुजुकी के इन तीनों मोटरसाइकिल पर ग्राहकों को इस ऑफर के तहत 10 साल तक का एक्सटेंडेड वारंटी ऑप्शन भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:अब पहले से और ज्यादा पावरफुल हुआ वेस्पा GTS 310 स्कूटर, कई गजब फीचर्स से लैस

कुछ ऐसा है मोटरसाइकिल का पावरट्रेन

अगर सुजुकी जिक्सर 250 और जिक्सर SF 250 के पावरट्रेन की बात करें तो इन दोनों मोटरसाइकिल में 249cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो 26.13bhp का अधिकतम पावर और 22.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

मार्केट में हुई है सुजुकी के नए मोटरसाइकिल की एंट्री

दूसरी ओर सुजुकी ने हाल में ही भारतीय मार्केट में अपनी मोस्ट-अवेटेड मोटरसाइकिल GSX-8R को लॉन्च किया है। बता दें कि भारतीय मार्केट में सुजुकी GSX-8R की एक्स-शोरूम कीमत 9.25 लाख रुपये है। यह मॉडल 800cc प्लेटफार्म पर भारतीय मार्केट में कंपनी की तीसरी मोटरसाइकिल है। भारतीय मार्केट में सुजुकी GSX-8R का मुकाबला होंडा CBR 650R, कावासाकी निंजा 650, अप्रैलिया RS660 और ट्रायंफ डेटोना 660 से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें