Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki Cappuccino Sportscar Rendered Based On Swift Design

इस कन्वर्टिबल स्विफ्ट से आप नहीं हटा पाएंगे नजर! रेंडर से सामने आई डिटेल, जानिए इसकी खासियत

  • देश के बाहर सुजुकी केई (Kei) कारों को पॉपुलर ब्रांड माना जाता है। वहीं, इनकी हाई डिमांड भी बनी रहती है। इसमें एक नाम कैपुचीनो कई कार का भी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
इस कन्वर्टिबल स्विफ्ट से आप नहीं हटा पाएंगे नजर! रेंडर से सामने आई डिटेल, जानिए इसकी खासियत

देश के बाहर सुजुकी केई (Kei) कारों को पॉपुलर ब्रांड माना जाता है। वहीं, इनकी हाई डिमांड भी बनी रहती है। इसमें एक नाम कैपुचीनो कई कार का भी है। अब ऐसी अटकलें हैं कि कैपुचीनो के साथ-साथ टोयोटा और दाइहात्सु के 2-डोर कन्वर्टिबल रोडस्टर फॉर्मूले के वर्जन फिर से शुरू हो सकते हैं। स्विफ्ट से डिजाइन प्रेरणा लेकर इंटरनेट पर सुजुकी कैपुचीनो का एक हालिया रेंडर सामने आया है। इस रेंडर ने ग्राहकों को ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इसके सामने कई लग्जरी कारें भी फीकी नजर आ रही हैं।

सुजुकी कैपुचीनो स्पोर्ट्सकार की बात करें तो इसमें 2-डोर, कन्वर्टिबल रूफ और RWD पावरट्रेन सेटअप वाली रोडस्टर है। इन सभी फीचर्स के साथ सुजुकी कैपुचीनो है, जो कि केई कार रोडस्टर है जो अतीत में पॉपुलर रही है। इस प्रतिष्ठित नेमप्लेट का सुजुकी के लिए ऑटोमोटिव दुनिया में बड़ा प्रभाव डालने और माजदा MX-5 को टक्कर देने का टिकट हो सकता है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली और मुंबई में खुलेंगे टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के शोरूम, कंपनी ने किया इशारा

नई स्विफ्ट ने सुजुकी के MX-5 कॉम्पटीटर के इस नए रेंडर को प्रेरित किया है। सुजुकी कैपुचीनो रेंडर में एक लंबा बोनट है जिसमें एक मजबूत ए पिलर एरिया है। फ्रंट फेसिया स्विफ्ट के LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स को बूमरैंग के आकार के LED DRLs के उधार लिया जा सकता है। स्पोर्टी अपील देने के लिए ग्लास ब्लैक एलिमेंट्स के साथ फ्रंट में एक बड़ी ग्रिल है। कैपुचीनो में कोई फॉग लाइट नहीं है। इसके बजाय इस एरिया में स्पोर्टी सी-आकार की लाइन देख सकते हैं।

फ्रंट क्वार्टर पैनल पर दिलचस्प एयर वेंट एलिमेंट हैं। रिट्रैक्टेबल फ्लश डोर हैंडल इस रेंडर पर अन्य उल्लेखनीय एलिमेंट हैं। एलॉय व्हील स्पोर्टी और मस्कुलर दिखते हैं। पीछे की तरफ बूट सेक्शन के साथ अंदर सिर्फ दो सीटें हैं। सीट हेडरेस्ट के पीछे, हम रोल-ओवर प्रोटेक्शन भी देख सकते हैं। नई जनरेशन को देखते हुए सुजुकी कैप्पुचीनो में कई मॉडर्न फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसे जापान के बाजार में 2027 में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:कर्व की बुकिंग तो कर दी, अब जान लो कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी?

सुजुकी मूल कैपुचीनो की तुलना में बड़ा इंजन फिट कर सकती है। इसमें 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो RWD सेटअप के साथ मिल सकता है, जो 150 बीएचपी की अधिकतम पावर देता है। सुजुकी मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन दे सकती है। सुजुकी कैपुचीनो का वजन 1 टन या 1.1 टन के करीब हो सकता है। इसकी लंबाई 3.9 मीटर और लगभग 2.4 मीटर का व्हीलबेस मिलेगा।

फोटो क्रेडिट: carscoops

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें