Hindi Newsऑटो न्यूज़Tesla Signals Intent To Open Showrooms In Delhi and Mumbai

दिल्ली और मुंबई में खुलेंगे टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के शोरूम, भारत में वैकेंसी के साथ कंपनी ने किया इशारा

टेस्ला की भारत एंट्री को लेकर एक बार फिर नई उम्मीद जागी है। दरअसल, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में अपना कारोबार शुरू कर सकती है। पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि कंपनी दिल्ली में जगह की तलाश में जुटी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली और मुंबई में खुलेंगे टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के शोरूम, भारत में वैकेंसी के साथ कंपनी ने किया इशारा

टेस्ला की भारत एंट्री को लेकर एक बार फिर नई उम्मीद जागी है। दरअसल, एलन मस्क की कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में अपना कारोबार शुरू कर सकती है। पिछले साल दिसंबर में खबर आई थी कि कंपनी दिल्ली में जगह की तलाश में जुटी है। जहां वह अपना शोरूम खोलने की योजना बना रही है। मगर अब पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क की कंपनी ने भारत में भर्ती शुरू कर दी है। मस्क ने लिंक्डइन पर पहली बार देश के लिए नौकरी के अवसरों की पोस्टिंग है। ऐसा संकेत मिल रहा है कि कंपनी जल्द ही दिल्ली और मुंबई में अपने शोरूम ओपन कर सकती है।

एलन मस्क ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की और उसके तुरंत बाद टेस्ला द्वारा भारत में लोगों को काम पर रखने के कदम से सरकारी हलकों में अटकलें शुरू हो गई हैं। भारत सरकार का लंबे समय से यह रुख रहा है कि टेस्ला का भारत में स्वागत है, लेकिन उसे चीन में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन नहीं करना चाहिए और उन्हें भारत में इम्पोर्ट नहीं करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई मौकों पर इसे दोहराया है।

ये भी पढ़ें:ये कंपनी स्कूटर और कार में लगा रही LPG किट, 1Km का खर्च सिर्फ 1 रुपया

टेस्ला ने भारत में कहां जगह चुनी है?

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के पास एरोसिटी क्षेत्र में एक शोरूम के लिए लीज पर जगह चुनी है। एरोसिटी क्षेत्र में होटल, रिटेल दुकानें और ग्लोबल कॉर्पोरेशन के ऑफिस हैं। मुंबई के लिए टेस्ला ने कथित तौर पर हवाई अड्डे के पास बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के बिजनेस और रिटेल हब में जगह चुनी है।

हाई कस्टम ड्यूटी से बढ़ीं मुश्किलें
बीते साल सरकार ने हर साल इम्पोर्ट किए जाने वाले 8,000 फॉरैन मेड इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 15% की अत्यधिक रियायती आयात शुल्क की घोषणा की थी, बशर्ते उक्त कंपनी स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग के लिए 500 मिलियन डॉलर का निवेश करे। मस्क ने पिछले साल भारत की यात्रा की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया। टेस्ला भारत में हाई कस्टम ड्यूटी लगाए जाने के कारण प्रवेश करने से हिचकिचा रही है और डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व में अमेरिका हाई टैरिफ की बात कर रहा है।

केंद्रीय बजट में भारत ने 40,000 डॉलर से ज्यादा कीमत वाली हाई-एंड कारों पर मूल सीमा शुल्क को 110% से घटाकर 70% कर दिया, लेकिन एक्स्ट्रा 10% की वृद्धि की है। टेस्ला के लेटेस्ट भर्ती कदम के बारे में पूछे जाने पर एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने सीएनएन-न्यूज को बताया, "आने वाले समय में भारत ईवी के लिए एक बड़ा बाजार है और कोई भी कंपनी इसे अनदेखा नहीं कर सकती है।"

ये भी पढ़ें:मारुति अर्टिगा को ₹84000 का डाउन पेमेंट देकर खरीदा, तो कितनी बनेगी मंथली EMI?

भारत में 13 नौकरियों का विज्ञापन
टेस्ला ने सोमवार को भारत में 13 नौकरियों का विज्ञापन दिया और अगर ईवी-मेकर भारत में एंट्री करने की अपनी योजना को मजबूत करता है, तो यह संख्या और भी बढ़ सकती है। नौकरी प्रोफाइल से संकेत मिलता है कि टेस्ला शुरुआत के लिए दिल्ली और मुंबई बाजार पर विचार कर रही है। 'टेस्ला सलाहकार' की प्रोफाइल के साथ विज्ञापित नौकरी में "टेस्ला के बारे में जानने के लिए हमारे शोरूम में आने वाले ग्राहकों का समर्थन करना और उन्हें एक अभिनव खरीद अनुभव प्रदान करने में मदद करना शामिल है। यह भूमिका मुंबई और दिल्ली में खुली होगी" लिखा है।

टेस्ला जॉब प्रोफाइल की डिटेल
'सेल्स एग्जीक्यूटिव' की प्रोफाइल के साथ विज्ञापित एक अन्य नौकरी में "टेस्ला के लिए बिक्री टीम बनाने, प्रशिक्षण देने और निर्माण करने" और शोरूम बिक्री के लिए "भारत में बिक्री टीम की परिचालन प्रक्रियाओं को डिजाइन/अनुकूलित करने" की आवश्यकता का उल्लेख है। प्रोफाइल के अनुसार, "टेस्ला इलेक्ट्रिक व्हीकल के निरीक्षण, मरम्मत और सर्विस में प्रवेश स्तर का काम करने" और "नई कारों का प्री-डिलीवरी निरीक्षण करने" के लिए 'सर्विस टेक्नीशियन' की भूमिकाएं भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें