Hindi Newsऑटो न्यूज़Suzuki Access Electric to be unveiled at Bharat Mobility Expo 2025, know details

एक्टिवा इलेक्ट्रिक को टक्कर देने आ रहा ये ई-स्कूटर, रियल-टाइम लोकेशन जैसे कई गजब फीचर से लैस; 100km से ज्यादा की रेंज

भारत में सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) लॉन्च होने को तैयार है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनवील भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में किया जाएगा। आइए जरा विस्तार से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motors) ने भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अनवील भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में किया जाएगा। कंपनी के लोकप्रिय ICE स्कूटर एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) के तर्ज पर बनने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में एक नई क्रांति लाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:भारत मोबिलिटी इवेंट में मारुति इलेक्ट्रिक ब्लूप्रिंट दिखाने 'ई फॉर मी' पेश करेगी

डिजाइन और तकनीक में होगा नया

हालांकि, स्कूटर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) का डिजाइन इसके पेट्रोल वैरिएंट की तरह ही होगा।

इसमें स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर और पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 100 किमी. या उससे ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकेगी।

चेसिस और सस्पेंशन में क्या होगा खास?

चेसिस: इसमें अंडरबोन फ्रेम होगा, जो इसे स्ट्रॉन्ग और सस्टनेबल बनाएगा।

सस्पेंशन: इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया जाएगा।

व्हील्स और ब्रेक: यह स्कूटर 12-इंच के पहियों पर चलेगा। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगी।

स्मार्ट और एडवांस फीचर्स

ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तरह सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) में भी कई स्मार्ट फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो ब्लूटूथ और नेविगेशन सपोर्ट करेगा। इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर्स से ग्राहक स्मार्टफोन पेयरिंग और रियल-टाइम लोकेशन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। इसकी एर्गोनोमिक डिजाइन लंबी यात्रा के लिए आरामदायक सीट और पर्याप्त स्टोरेज ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें:2025 की शुरुआत में सुजुकी का धमाका, 3 नए कलर ऑप्शन में पेश की बेस्ट मोटरसाइकिलें

किससे होगा इसका मुकाबला?

लॉन्च के बाद सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) को बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। यह स्कूटर मुख्यतः Honda Activa e, Ather Rizta, TVS iQube, Bajaj Chetak जैसे स्कूटरों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें