Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki to showcase e For Me blueprint for electric mobility

भारत मोबिलिटी इवेंट में मारुति इलेक्ट्रिक ब्लूप्रिंट दिखाने 'ई फॉर मी' पेश करेगी, ऐसे होगा फायदा

  • देश के सबसे बड़ा ऑटो इवेंट यानी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 शुरू होने में अब 10 दिन ही बाकी हैं। इस इवेंट में कई शानदार सरप्राइज के सात बड़े लॉन्च होने वाले हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on

देश के सबसे बड़ा ऑटो इवेंट यानी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 शुरू होने में अब 10 दिन ही बाकी हैं। इस इवेंट में कई शानदार सरप्राइज के सात बड़े लॉन्च होने वाले हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी भी इस इवेंट में अपने ब्लूप्रिंट की डिटेल शेयर करेगी। यानी कंपनी ईवी डेवलप विजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ईकोसिस्टम विकसित करने के प्रयासों को भी पेश करेगी। ताकि इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

मारुति सुजुकी ने अपने इलेक्ट्रिक विजन को 'ई फॉर मी' नाम दिया है, जिसके बारे में कंपनी ने कहा है कि इसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ-साथ इसके बुनियादी ढांचे के लिए 'व्यापक दृष्टिकोण' के साथ-साथ उन्हें अधिक सुलभ बनाने के लिए 'इनोवेटिव सॉल्यूशन' भी होगा। मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्युटिव अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, "यह रणनीति सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने से कहीं आगे की है। यह एक संपूर्ण इकोसिस्टम बनाने के बारे में है, जो हर भारतीय के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव को स्वाभाविक और सहज बनाता है।

ये भी पढ़ें:2024 में मारुति का दबदबा, 40% मार्केट शेयर के साथ बनी नंबर-1

मारुति ने कहा कि वह अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में 'ई फॉर मी' के कम्प्लीट डायमेशन को पेश करेगी, जिससे विजिटर्स को विजन का अनुभव मिलेगा। मारुति आगामी मोबिलिटी ऑटो शो में अपनी ईबॉर्न SUV ई विटारा को पेश करने के लिए भी तैयार है। यह मॉडल सुजुकी का पहला ग्लोबल BEV मॉडल है। सुजुकी ने कहा कि इलेक्ट्रिक विटारा का प्रोडक्शन मार्च 2025 से सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट में शुरू होने वाला है। इस साल के अंत में यूरोप और जापान में प्रोडक्शन शुरू करने की योजना है।

ये भी पढ़ें:लोग वेन्यू, एक्सटर, ऑरा, i10, i20 की बातें करते रहे; इधर नंबर-1 बन गई ये SUV

कार एक्सपर्ट का मानना ​​है कि ईवी सेगमेंट में नए ऑप्शन भारतीय खरीदारों के बीच इस कैटेगरी को बड़ा बनाने में मदद करेंगे। मारुति को उम्मीद है कि इस लॉन्च के साथ वह बैटरी से चलने वाली SUV के खरीदारों को ध्यान में रखकर गियर बदलेगी। इस कैटेगरी में टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसे कॉम्पटीटर को टक्कर देने का प्रयास करेगी। बता दें कि हुंडई भी अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक इस इवेंट में लॉन्च करने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें