Hindi Newsऑटो न्यूज़SUVs and CNG car sales up to 36 percent in April August 2024 check details

इन 4 कंपनियों की SUVs और CNG कारों के पीछे पड़े लोग, 5 महीने में 36% बढ़ी बिक्री; सबसे ज्यादा डिमांड इसकी

अप्रैल-अगस्त 2024 में CNG कार और SUV की बिक्री में 36 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। इस बीच टाटा मोटर्स का CNG कारों की डिमांड बढ़ी है। मारुति, टाटा, हुंडई और टोयोटा जैसी कंपनियां इस रेस में सबसे आगे हैं। आइए इन कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 01:20 PM
share Share

भारत के CNG बाजार में पिछले कुछ महीनों में काफी हलचल देखी गई है। मारुति, टाटा, हुंडई और टोयोटा जैसी कंपनियां इस रेस में सबसे आगे हैं। हुंडई ने एक के बाद एक सीएनजी कारें लॉन्च की हैं। इसमें डुअल-सिलेंडर ग्रैंड i10 Nios CNG, एंट्री-लेवल Aura E CNG और डुअल-सिलेंडर Exter CNG शामिल थी। मारुति सुजुकी ने भी पिछले हफ्ते ही स्विफ्ट CNG के लिए कीमतें जारी की थीं। इसके चलते सीएनजी कारों की डिमांड भारतीय बाजार में पहले से काफी ज्यादा बढ़ी है। अप्रैल-अगस्त 2024 में CNG कार और SUV की बिक्री में 36 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है। टाटा की CNG कारों की डिमांड में उछाल देखने को मिली है। आइए FY2025 के पहले 5 महीनों के लिए CNG सेगमेंट की रिटेल बिक्री पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! मारुति अर्टिगा को टक्कर देने वाली इस धाकड़ 7-सीटर कार का वेटिंग घटा

व्हीकल रिटेल बिक्री डेटा (6 सितंबर 2024 तक) के अनुसार, भारत के चार CNG कार और SUV निर्माताओं ने अप्रैल-अगस्त 2024 की अवधि में कुल 2,78,308 यूनिट्स की बिक्री की, जो अप्रैल-अगस्त 2023 (2,04,044 यूनिट्स) की तुलना में 73,864 यूनिट्स ज्यादा है। यह साल दर साल आधार पर 36 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि है। 58,046 यूनिट्स के साथ सबसे अधिक बिक्री वाला महीना जुलाई 2024 था। इसके बाद अप्रैल (57,097), अगस्त (56,672), मई (55,675) और जून (50,818) का स्थान रहा।

चार कार निर्माता मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई और टोयोटा ने मिलकर FY2024 में कुल 5,90,071 यूनिट्स बेचीं, जो 45 प्रतिशत (FY2023: 4,07,334 यूनिट्स) की वृद्धि दर्शाती है। इसका मतलब है कि FY2025 के पहले 5 महीनों में CNG की टोटल बिक्री FY2024 का पहले से ही 47 प्रतिशत है, जबकि अभी भी चालू वित्तीय वर्ष में सात महीने बाकी हैं। अगर इसी दर से वृद्धि सितंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच बनी रहती है, तो उम्मीद की जा सकता है कि CNG कारों की बिक्री 7 लाख यूनिट्स से ज्यादा हो जाएगी।

मारुति के CNG कारों की बिक्री

ऑटो कार इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी के पास 12 CNG मॉडलों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसमें ऑल्टो K10, बैलेनो, ब्रेजा, सेलेरियो, डिजायर, ईको, अर्टिगा, ग्रैंड विटारा, एस-प्रेसो, वैगनआर, XL6 और फ्रोंक्स शामिल हैं। लेकिन, कंपनी ने अप्रैल-अगस्त 2024 की अवधि में कुल 6,36,777 पैसेंजर वाहनों की बिक्री और डिलीवरी की, जिनमें से 2,01,123 CNG-संचालित वैरिएंट हैं, जो कुल बिक्री का 31 प्रतिशत है। ये 2,01,123 CNG बिक्री 27 प्रतिशत YoY वृद्धि (अप्रैल-अगस्त 2023: 1,58,655 यूनिट्स) और कंपनी की CY2023 CNG बिक्री 4,34,177 यूनिट्स का 46 प्रतिशत दर्शाती है। वर्तमान में कंपनी का CNG बाजार में 72 प्रतिशत हिस्सा है, जो पहले से कम है।

मारुति सुजुकी के पास वर्तमान में लगभग 1,65,000 यूनिट्स का मजबूत ऑर्डर बुक है, जो इसके सभी CNG मॉडलों के लिए है, जिनमें सबसे लोकप्रिय अर्टिगा MPV, ब्रेजा कॉम्पैक्ट SUV और डिजायर सेडान हैं। कंपनी ने FY2025 में 6,00,000 से अधिक CNG मॉडलों का एक बिक्री लक्ष्य निर्धारित किया है, जो FY2024 के 4,34,122 यूनिट्स की तुलना में 38 प्रतिशत YoY वृद्धि और पिछले वित्तीय वर्ष में 5,89,996 CNG कारों और SUVs की पूरी कार और SUV की रिटेल बिक्री से लगभग 11,000 यूनिट्स ज्यादा है।

बढ़ गई टाटा की बाजार हिस्सेदारी 

देश में दूसरी सबसे अधिक CNG कार बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स है। कंपनी ने पहली बार टाटा अल्ट्रोज हैचबैक में ट्विन-CNG-सिलेंडर तकनीक पेश की थी, जिसके बाद अपनी पूरी CNG लाइन-अप में कंपनी इस तकनीक को जोड़ दिया, जिसमें टियागो CNG, पंच CNG, अल्ट्रोज CNG और टिगोर CNG शामिल हैं।

टाटा मोटर्स ने FY2024 में कुल 83,482 CNG कार और SUV बेचीं। इसके साथ FY2025 के पहले 5 महीनों में इसका 51 प्रतिशत हासिल कर लिया है। अप्रैल-अगस्त 2024 में 42,984 यूनिट्स (131 प्रतिशत की वृद्धि) की रिटेल बिक्री ने टाटा को वित्तीय वर्ष में पहली बार 1 लाख CNG बिक्री के माइलस्टोन को पार करने में मदद की। FY2025 के पहले पांच महीनों के लिए टाटा की CNG बिक्री ब्रांड की कुल बिक्री की तुलना में बढ़कर 41 प्रतिशत हो गई है। कुल 2,04,110 कारों में एसयूवी में से 83,482 यूनिट्स पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में बेची गईं।

AMT से लैस CNG वैरिएंट की पेशकश करने वाली एकमात्र कार निर्माता कंपनी होने के साथ टाटा अपकमिंग नेक्सन iCNG और Curvv iCNG के साथ अपने CNG पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाह रही है।

हुंडई CNG बिक्री: बाजार हिस्सा घटकर 10.21 प्रतिशत

हुंडई CNG बिक्री के मामले में तीसरे स्थान पर है, जिसमें 28,436 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो 20 प्रतिशत YoY (अप्रैल-अगस्त 2023: 23,774 यूनिट्स) की वृद्धि दर्शाती है। यह कुल 64,465 यूनिट्स की FY2024 बिक्री का 44 प्रतिशत है, लेकिन टाटा मोटर्स और टोयोटा की बिक्री ने इसके बाजार हिस्से को कम कर दिया है, जो अब अप्रैल-अगस्त 2023 में 11.65 प्रतिशत की तुलना में 10.21 प्रतिशत है। हुंडई के CNG पोर्टफोलियो में ऑरा, एक्सटर और ग्रैंड i10 Nios शामिल हैं।

टोयोटा CNG बिक्री: बाजार हिस्सा बढ़कर 2.07 प्रतिशत

टोयोटा वर्तमान में अपनी कारों, एसयूवी और एमपीवी की रेंज के लिए मजबूत डिमांड देख रही है। अप्रैल-अगस्त 2024 में 1,26,456 यूनिट्स की थोक बिक्री दर्ज की गई। इसके CNG पोर्टफोलियो में टाइसर कॉम्पैक्ट SUV, ग्लैंजा हैचबैक, अर्बन क्रूजर हायराइडर SUV और रूमियन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:Exclusive: दिवाली के बाद लॉन्च होगी न्यू जेन डिजायर, नए इंजन के साथ लेगी एंट्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें