Hindi Newsऑटो न्यूज़Yamuna Expressway Speed Limit Reduced From 100 Kmph to 80 Kmph

एक्सप्रेसवे पर स्पीड से जुड़ा नया नियम आया, 15 दिसंबर से होगा लागू; तोड़ने पर ₹2000 रुपए का चालान

सर्दी का मौसम शुरू होते ही देश के अंदर अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेसवे के नियमों में भी बदवाल कर दिया जाता है। ये बदलाव स्पीड लिमिट से जुड़े होते हैं। ताकि कोहरे की वजह से एक्सीडेंट की संभावना कम हो जाए।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Dec 2022 03:34 AM
share Share

सर्दी का मौसम शुरू होते ही देश के अंदर अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेसवे के नियमों में भी बदवाल कर दिया जाता है। ये बदलाव स्पीड लिमिट से जुड़े होते हैं। ताकि कोहरे या धुंध की वजह से एक्सीडेंट होने की संभावना कम हो जाए। ऐसा ही बदलाव यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ी स्पीड पर किया गया है। 165 किलोमीटर लंबाई वाला ये एक्सप्रेसवे आगरा से ग्रेटर नोएडा के बीच तैयार किया गया है। इस रूट पर सर्दी के दिनों पर कोहरा बढ़ जाता है जिसके चलते इस पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड लिमिट को घटा दिया गया है। 15 दिसंबर से स्पीड लिमिट के नियम को लागू कर दिया जाएगा। नियम के तहत हल्के वाहन 100km/h के बजाय 80km/h घंटा की अधिकतम रफ्तार से चलेंगे। जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम रफ्तार 60km/h तक होगी।

15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगा नियम
यमुना एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण हर साल सर्दियों के समय इसकी अधिकतम स्पीड लिमिट को कम कर देता है। सीईओ डॉक्टर अरूणवीर सिंह का कहना है कि 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के वाहनों के लिए मैक्सिमम स्पीड लिमिट 80km/h रहेगी। जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट को 60km/h फिक्स की गई है। अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों के 2000 रुपए के चालान काटे जाएंगे।

देश में स्पीड लिमिट से जुड़े नियम
भारत में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड को लेकर अलग-अलग नियम हैं। नेशनल हाईवे पर कार के लिए जहां 100km/h की अधिकतम स्पीड लिमिट तय की गई है, तो एक्सप्रेस-वे पर ये लिमिट 120km/h की है। स्पीड लिमिट टू-व्हीलर और हैवी व्हीकल के लिए भी अलग-अलग है। टू-व्हीलर के लिए हाईवे और एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 80km/h और हैवी व्हीकल, जैसे बस और ट्रक के लिए स्पीड लिमिट 100km/h तक है। इतना ही नहीं, सर्दी के मौसम में स्पीड लिमिट को घटा दिया जाता है।

CCTV कैमरे से होती है निगरानी
देश के लगभग सभी एक्सप्रेसवे पर ऐसे CCTV कैमरे लगाए गए हैं जो गाड़ी की स्पीड पर नजर रखते हैं। आप गाड़ी की स्पीड 120km/h से ज्यादा रखते हैं, तब अगले टोल प्लाजा पर उसके टाइम से पता चल जाता है। जिसके बाद वहां पर गाड़ी का चालान किया जा सकता है। ये चालान वैसे तो फिक्स होता है, लेकिन स्पीड के हिसाब से ज्यादा भी किया जा सकता है। जैसे यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट क्रॉस करने पर 500 रुपए का चालान लगता है। 2019 में 214km/h की स्पीड के चलने वाली मर्सिडीज पर 2000 रुपए का ई-चालान किया गया था। चालान नहीं भरने की कंडीशन में ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें