Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS Radeon on-road prices in the top 10 cities of India

इस खूबसूबत मोटरसाइकिल की क्या है आपके शहर में ओनरोड कीमत, यहां जानिए सभी वैरिएंट की लेटेस्ट प्राइस

टीवीएस मोटर्स के लिए रेडियन (Radeon) पॉपुलर मोटरसाइकिल में से एक है। इसे होसुर प्लांट में तैयार किया जाता है। इस बाइक मे 109cc का इंजन दिया है। इस बाइक का माइलेज करीब 70Km/l तक है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 June 2023 10:25 AM
share Share

टीवीएस मोटर्स के लिए रेडियन (Radeon) पॉपुलर मोटरसाइकिल में से एक है। इसे होसुर प्लांट में तैयार किया जाता है। इस बाइक मे 109cc का इंजन दिया है। इस बाइक का माइलेज करीब 70Km/l तक है। इसमें 5 स्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके साथ ये मोटरसाइकिल USB चार्जिंग पोर्ट, यूटिलिटी हुक, ग्रैब रेल के साथ टेल रैक जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसे 3 वैरिएंट में पेश किया है। यदि आप इस मोटरसाइकिल को खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तब हम यहां देश के 10 बड़े शहरों में इसकी ऑनरोड प्राइस बता रहे हैं।

TVS रेडियन का इंजन
रेडियन में 109.7 CC सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है जो 7,350 RPM पर 8.08 Ps की पावर और 4,500 RPM पर 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 4-स्पीड गियरबॉक्स शामिल हैं। इस बाइक की माइलेज कीरब 70 kmpl है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा ड्रीम, बजाज प्लेटिना, हीरो स्प्लेंडर जैसे मॉडल के साथ है।

TVS रेडियन के फीचर्स
टीवीएस रेडियन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी, USB चार्जिंग, सेल्फ स्टार्ट, साइड स्टैंड इंडिकेटर, LSD DRLS के साथ कई अन्य फीचर्स मिलते हैं। इस वजह से भारतीय बाजार में मौजूद कम्यूटर सेगमेंट की बाइक में यह एक बेहतरीन विकल्प साबित होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें