गाड़ी के टायर से जुड़ा नया नियम हुआ लागू, इस कंडीशन में होगा सीधे 20 हजार रुपए का जुर्माना
1 अप्रैल, 2023 से ट्रैफिक से जुड़े कई नए नियम लागू हो चुके हैं। इन बदले हुए ट्रैफिक नियमों के बारे में आपको पता होना चाहिए। इनमें अब आपकी गाड़ी के टायर से जुड़ा नया नियम भी शामिल है।
1 अप्रैल, 2023 से ट्रैफिक से जुड़े कई नए नियम लागू हो चुके हैं। इन बदले हुए ट्रैफिक नियमों के बारे में आपको पता होना चाहिए। इनमें अब आपकी गाड़ी के टायर से जुड़ा नया नियम भी शामिल है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सप्रेसवे एजेंसी और RTO अब एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले व्हीकल की जांच कर रहा है। यदि इस जांच के दौरान व्हीकल के टायर में खराबी पाई गई तब आपकी गाड़ी पर 20 हजार रुपए तक का भारी जुर्माना हो सकता है। हालांकि, जुर्माने की राशि अभी तय नहीं है। टायर से जुड़ी सख्ती इसलिए की जा रही है ताकी एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से दौड़ने वाली गाड़ी का टायर कहीं फट नहीं जाए। इससे एक्सीडेंट की संभावना भी बढ़ जाती है।
देश के अंतर एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर गाड़ी की स्पीड को लेकर कई अलग-अलग नियम बने हैं। इसमें एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले व्हीकल की हाई स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इतनी स्पीड से चलने वाली व्हीकल के टायर का सही होना बहुत जरूरी है। क्योंकि यदि टायर फट जाता है तब गाड़ी का इस स्पीड में संभलाना बेहद मुश्किल काम हो जाएगा। बता दें कि मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीड की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ये एक्सप्रेसवे 701 किलोमीटर लंबा है।
देश में स्पीड लिमिट से जुड़े नियम
भारत में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड को लेकर अलग-अलग नियम हैं। नेशनल हाईवे पर कार के लिए जहां 100km/h की अधिकतम स्पीड लिमिट तय की गई है, तो एक्सप्रेस-वे पर ये लिमिट 120km/h की है। स्पीड लिमिट टू-व्हीलर और हैवी व्हीकल के लिए भी अलग-अलग है। टू-व्हीलर के लिए हाईवे और एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 80km/h और हैवी व्हीकल, जैसे बस और ट्रक के लिए स्पीड लिमिट 100km/h तक है। सर्दी के मौसम में स्पीड लिमिट को घटा दिया जाता है।
CCTV कैमरे से होती है निगरानी
देश के लगभग सभी एक्सप्रेसवे पर ऐसे CCTV कैमरे लगाए गए हैं जो गाड़ी की स्पीड पर नजर रखते हैं। आप गाड़ी की स्पीड 120km/h से ज्यादा रखते हैं, तब अगले टोल प्लाजा पर उसके टाइम से पता चल जाता है। जिसके बाद वहां पर गाड़ी का चालान किया जा सकता है। ये चालान वैसे तो फिक्स होता है, लेकिन स्पीड के हिसाब से ज्यादा भी किया जा सकता है। जैसे यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट क्रॉस करने पर 500 रुपए का चालान लगता है। हालांकि, कई बार चालान ज्यादा भी हो सकता है। चालान नहीं भरने की कंडीशन में ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।