Hindi Newsऑटो न्यूज़The country cheapest SUV tata punch became expensive but this variant became cheaper

महंगी हो गई देश की सबसे सस्ती SUV, लेकिन इस वेरिएंट पर ₹10 हजार की कटौती

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 19 जनवरी 2022 को अपने सभी मॉडल्स की कीमत में मामूली दावा किया है। इसके साथ ही देश की सबसे सस्ती एसयूवी कहीं जाने वाली टाटा पंच (Tata Punch) भी पहले से महंगी हो गई है।...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Jan 2022 01:37 PM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 19 जनवरी 2022 को अपने सभी मॉडल्स की कीमत में मामूली दावा किया है। इसके साथ ही देश की सबसे सस्ती एसयूवी कहीं जाने वाली टाटा पंच (Tata Punch) भी पहले से महंगी हो गई है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने टाटा पंच के एक वेरिएंट को 10,000 रुपये सस्ता भी किया है। कंपनी ने ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर यह फैसला लिया है। 

टाटा मोटर्स ने अपनी Punch SUV को अक्टूबर में लॉन्च किया था और लॉन्चिंग के 3 महीने के भीतर की इसकी कीमत में बदलाव देखने को मिला गया। इसके पॉपुलर वेरीअंट Pure और Pure Rhythm, जो सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध हैं, की कीमत में 16,000 रुपये का इजाफा हुआ है। बाकी वेरिएंट की कीमत में 11 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। आपको बता दें ज्यादा किफायती वेरिएंट होने के चलते इन दोनों वेरिएंट की सबसे ज्यादा डिमांड है। 

टाटा मोटर्स ने कहा कि 18 जनवरी 2022 को या उससे पहले बुक की गई कारों पर कीमतों में बढ़ोतरी का कोई असर नहीं होगा। प्राइस बढ़ाने के साथ ही, टाटा मोटर्स ने अपने Creative और Creative Ira वेरिएंट्स (मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) की कीमत में कटौती भी की है। इन्हें 10 हजार रुपये सस्ता किया गया है। इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने पिछले हफ्ते अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 4.3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी।

ये है नई कीमत
अब पंच की नई कीमत में एंट्री-लेवल पंच प्योर वेरिएंट की कीमत 5.64 लाख रुपये, प्योर रिदम की कीमत 5.99 लाख रुपये, एडवेंचर की कीमत 6.49 लाख रुपये, एडवेंचर रिदम की कीमत  6.84 लाख रुपये, एक्म्प्लिश की कीमत 7.39 लाख रुपये और एक्म्प्लिश डैज़ल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 7.84 लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें