Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Punch CNG unofficial pre bookings now open know its all details

टाटा पंच CNG की बुकिंग शुरू! इसमें एक्सटर सीएनजी की तरह नहीं गायब रहेगा बूट स्पेस; ट्विन सिलेंडर, सनरूफ, 6 एयरबैग से लैस

देश भर में चुनिंदा डीलरशिप ने टाटा पंच CNG के लिए बुकिंग ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। इसमें एक्सटर सीएनजी की तुलना में बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। यह इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग और 5-स्टार सेफ्टी से लैस है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Aug 2023 11:08 PM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स (Tata Motors) बहुत जल्द ही भारत में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच का सीएनजी मॉडल लॉन्च करने वाली है। इस मॉडल को पहली बार जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में अल्ट्रोज सीएनजी के साथ अनवील किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब देश भर में चुनिंदा डीलरशिप ने इसके लिए ऑर्डर स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि टाटा मोटर्स इसकी ऑफिशियल बुकिंग कभी भी शुरू कर सकती है और इसके कुछ दिन बाद इसे लॉन्च भी कर सकती है, तो आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

यह भी पढ़ें- लोगों पर फिर चला टाटा की SUV और EVs का जादू! ₹5.99 लाख की इस SUV ने ढाया कहर, सबसे ज्यादा बिकने वाली चौथी कार बनी

टाटा पंच सीएनजी फीचर लिस्ट

अल्ट्रोज सीएनजी के समान पंच में मानक पेट्रोल वैरिएंट की तुलना में सीएनजी वैरिएंट और कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे। इसमें 6 एयरबैग, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ होने की संभावना है।

पंच सीएनजी का इंजन 

टाटा पंच CNG 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। सीएनजी मोड में मोटर 76bhp की पावर और 97Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। पंच सीएनजी ब्रांड की नई ट्विन-सिलेंडर CNG किट टेक्नोलॉजी का यूज करेगी, जो बोनट के नीचे रखे गए दो 30 लीटर टैंक से लैस होगी। ऐसे में ग्राहकों को पूरा बूट स्पेस मिल जाएगा।

टाटा पंच सीएनजी के रायवल

भारतीय बाजार में टाटा पंच का मुकाबला सिट्रोएन C3, मारुति सुजुकी इग्निस, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से है। हालांकि, CNG-पॉवरट्रेन के साथ पंच का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च की हुई हुंडई एक्सटर सीएनजी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें